Stock Market: दिवाली से पहले शेयर बाजार में लौटी रौनक, FII की बिकवाली पर लगी ब्रेक, 80000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स
Share Market Today: शेयर बाजार में इस शानदार तेजी के चलते बीएसई का मार्केट कैप 441.54 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है.
Stock Market Closing On 28 October 2024: मुहुर्त ट्रेडिंग और दिवाली वाले इस हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. इस महीने विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली पर ब्रेक लग गया है. निवेशकों की खरीदारी के चलते सेंसेक्स फिर से 80000 के आंकड़े के पार चला गया. बाजार में आई इस तेजी में बैंकिंग समेत सभी सेक्टर्स ने अपना योगदान दिया है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी आज के सत्र में खरीदारी देखने को मिली है. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 603 अंकों के उछाल के साथ 80005 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 158 अंक चढ़कर 24,339 अंकों पर क्लोज हुआ है.
चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स
बीएसई पर जिन 4147 शेयरों की ट्रेडिंग हुई उसमें 2565 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 1424 में गिरावट रही. 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि 5 गिरावट के साथ क्लोज हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 37 तेजी के साथ और 13 गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 3.09 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 2.68 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.66 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.57 फीसदी, टाटा स्टील 2.43 फीसदी, सन फार्मा 2.24 फीसदी, एचयूएल 2.11 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 1.30 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.83 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.72 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.46 फीसदी और मारुति 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
4.50 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों की खरीदारी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 441.54 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछला कारोबारी सत्र में 436.98 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 4.54 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के ट्रेड में बाजार में सभी सेक्टर्स के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, आईटी और ऑटो सेक्टर के सेयर तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.83 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 1.20 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें