Lamborghini With Villa: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के नोएडा (Noida) में इस दिवाली पर रियल एस्टेट कंपनी जेपी ग्रीन्स (Jaypee Greens) अपने लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में आशियाना खरीदने वाले होमबायर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट में लग्जरी विला (Luxury Villa) खरीदने वाले होमबायर्स को मुफ्त लैंबॉर्गिनी (Lamborghini) कार देगी. इस ऑफर के जरिए कंपनी का मकसद ऐसे लोगों को लुभाने की है जो प्रीमियम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में घर खरीदने के साथ हाई-एंड कार पसंद करते हैं.  


एचएनआई - एनआरआई क्लाइंट्स को रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट में मदद करने वाले और एनसीआर के रियल एस्टेट मार्केट को ट्रैक करने वाले रिएल्टर गौरव गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये जानकारी दी है. गौरव गुप्ता ने लिखा, नोएडा में 26 करोड़ रुपये में एक नया विला प्रोजेक्ट (New Villa Project) आ रही है जो बायर्स को एक लैंबॉर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) देगी. 






गौरव गुप्ता लिखते हैं, 26 करोड़ रुपये में पीएलसी, कार पार्किंग और दूसरे चार्जेज को शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने विला का प्राइस डिटेल्स शेयर किया है जिसके मुताबिक कैटगरी -1 विला की बीएसपी 26 करोड़ रुपये है. इसके अलावा गोल्फ फेसिंग पीएलसी के लिए 50 लाख रुपये, कार पार्किंग के लिए 30 लाख रुपये, क्लब मेंबरशिप के लिए 7.5 लाख रुपये, इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 7.5 लाख रुपये और पावर बैकअप के लिए 7.5 लाख रुपये अलग से देने होंगे. यानि इस विला कुल कीमत होगी करीब 270,250,000 रुपये ( 27 करोड़ 2 लाख 50 हजार रुपये). 






गौरव गुप्ता के इस पोस्ट पर लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  कंवलजीत सिंह लिखते हैं नया स्कैम है कार फ्री पर कार पार्किंग के लिए XXX लाख रुपये. एक यूजर राहुल देव लिखते हैं बायर्स को फ्लैट के लिए रेरा (Rera) के पास और कार के लिए कंज्यूमर कोर्ट में जाना होगा. ऐसा लगता है वकीलों ने स्कीम तैयार किया है. एक यूजर ऋषिकेश शिंदे ने लिखा, मुझे उम्मीद है कि लैंबॉर्गिनी को इसकी सूचना दे दी गई होगी. 














इन दिनों में रियल एस्टेट कंपनियां जोरदार डिमांड के चलते लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के लॉन्च पर ही फोकस कर रही हैं. अब दिवाली के मौके पर रियल एस्टेट कंपनियां फेस्टिव मूड को भूनाने के लिए लग्जरी घर खरीदने पर लग्जरी कार फ्री दे रही हैं. 


ये भी पढ़ें 


Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक पहली बार IPO प्राइस 76 रुपये से फिसला नीचे, अपने हाई से 52 फीसदी तक लुढ़का शेयर