Gold Prices In 2024: साल 2024 में डिमांड में तेजी और वैश्विक तनाव के चलते सोने का भाव आसमान पर जा पहुंचा है. लेकिन कीमतों में आई तेजी का असर सोने की डिमांड पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) ने कहा है कि सोने के दामों में रिकॉर्ड उछाल के चलते साल 2024 में भारत में सोने की डिमांड बीते चार सालों में सबसे कम रहने वाला है. 


कम रहेगी सोने की डिमांड


सोने की कीमतों में आई तेज उछाल के कारण इस फेस्टिव सीजन में डिमांड में कमी देखने को मिल सकती है. वॉल्यूम के लिहाज से इस त्योहारी सीजन में सोने की डिमांड कम रहेगी. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सीईओ सचिन जैन ने कहा, 2024 में भारत में सोने की डिमांड 700 से 750 टन रहने का अनुमान है जो कि 2020 के बाद सबसे कम है. बीते साल 2023 में 761 टन गोल्ड डिमांड देखने को मिला था. सचिन जैन ने कहा, इस वर्ष जुलाई में पेश हुए बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी किए जाने के बाद स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली थी. इस मौके का लोगों ने फायदा उठाया और लोगों ने एडवांस में ही सोना खरीद लिया. उन्होंने कहा, सोने के खरीदार कीमतों के स्थिर होने का इंतजार कर रहे हैं.  


2024 में 26 फीसदी बढ़ी सोने की कीमत


बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को सोने की कीमतें 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची है. साल 2024 में सोने के दामों में 26 फीसदी का उछाल आया है जबकि 2023 में 10 फीसदी कीमतें बढ़ी थी. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत में कुल 248.3 टन सोने की खपत देखने को मिली है. जिसमें इंवेस्टमेंट डिमांड में 41 फीसदी और ज्वेलरी डिमांड में 10 फीसदी का उछाल इस तिमाही में देखने को मिला है. 


गोल्ड ईटीएफ में बढ़ा निवेश 


वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक सितंबर महीने में लगातार छठे महीने गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेश में उछाल आया है और जनवरी 43.3 टन से बढ़कर होल्डिंग 52.6 टन पर जा पहुंची है. जीरोधा फंड हाउस के रिपोर्ट के मुताबिक गोल्ड ईटीएफ फोलियो की संख्या में बीते चार सालों में 7.5 गुना उछाल आया है. सितंबर 2020 में गोल्ड ईटीएफ फोलियो की संख्या 7.59 लाख थी जो सितंबर 2024 में 57.1 लाख हो गई है. 


ये भी पढ़ें 


Ola Electric Update: ओला इलेक्ट्रिक के दावे की होगी जांच! कुणाल कामरा ने अब CCPA को लिया निशाने पर