Share Market: अक्टूबर का महीना स्टॉक मार्केट के लिए लगातार बुरी खबर लेकर आया है. पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार बड़ी गिरावट आई है. अब इस महीने का आखिरी हफ्ता आ चुका है. इसी हफ्ते दिवाली (Diwali) भी है. मगर, आईपीओ मार्केट में काफी समय बाद सन्नाटा रहने वाला है. ऐसे माहौल में इस हफ्ते कोई भी आईपीओ मार्केट में दस्तक नहीं देने वाला है. अभी तक निवेशकों ने आईपीओ पर जबरदस्त प्यार लुटाया है. इसके चलते इस साल अब तक 69 कंपनियों ने 1.18 लाख करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाए हैं. 


इक्विटी मार्केट में आई भारी गिरावट ने मार्केट का मूड बदल दिया


मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इक्विटी मार्केट में आई भारी गिरावट ने मार्केट का मूड बदल दिया है. इस दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) अपने ऑल टाइम हाई से करीब 8 फीसदी नीचे आ चुका है. विदेशी निवेशकों (FII) की भारी बिकवाली के चलते यह गिरावट देखी गई है. साथ ही अगले महीने होने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Elections) के चलते अभी कुछ और दिन तक एफआईआई का ऐसा ही रुख देखने को मिल सकता है. ऐसे में फिलहाल कोई भी कंपनी शेयर मार्केट पर आईपीओ उतारने की जल्दबाजी में नहीं है. सोमवार, 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हफ्ते में कोई भी छोटा या बड़ा आईपीओ नहीं आने वाला है. 


आईपीओ कुछ समय के लिए टालने पर भी विचार कर रहीं कंपनियां 


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिलहाल कंपनियों में यह चर्चा चल रही है कि कुछ दिनों के लिए अपने-अपने आईपीओ टाल दिए जाएं. हालांकि, बड़ी कंपनियों पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ने की पूरी उम्मीद है. स्विगी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जैसी कंपनियां नवंबर के दूसरे हफ्ते में आईपीओ मार्केट में एंट्री ले सकती हैं. इसके अलावा जनवरी-मार्च तिमाही में भी आईपीओ की बाढ़ आने की उम्मीद जताई जा रही है. साल 2023 में कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 58,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस साल अभी से यह आंकड़ा 1.18 लाख करोड़ रुपये को पार कर चुका है. 


वारी एनर्जीस-दीपक बिल्डर्स की होगी लिस्टिंग, गोदावरी बायोरिफाइनरी 30 को लेगी एंट्री


इस हफ्ते एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) का 5,430 करोड़ रुपये की शेयर सेल 29 अक्टूबर को खत्म होने वाली है. साथ ही सोमवार को वारी एनर्जीस (Waaree Energies) और दीपक बिल्डर्स (Deepak Builders) की लिस्टिंग भी होगी. उषा फाइनेंशियल सर्विसेज (Usha Financial Services) का आईपीओ भी 28 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. गोदावरी बायोरिफाइनरी (Godavari Biorefineries) की लिस्टिंग 30 अक्टूबर को होने वाली है.


ये भी पढ़ें 


Diwali 2024: गोल्ड छूने जा रहा 1 लाख रुपये का मुकाम, जानिए यह निवेश का सही समय या नहीं