Diwali 2024 Stock Pick: भारतीय शेयर बाजार के लिए ये हफ्ता बेहद खास है. इस हफ्ते 1 नवंबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंज में मुहूर्त ट्रेडिंग है जिसके साथ ही संवत 2081 का आगाज होने जा रहा है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने संवत 2081 और मुहूर्त दिवाली पिक्स जारी किए हैं जो निवेशकों को अगले एक साल में जोरदार रिटर्न दे सकते हैं.
एंजेल वन संवत 2081 में देगा रोजदार रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal Financial Services Ltd) ने दिवाली पिक्स के तौर पर एंजेल वन के स्टॉक (Angel One) को चुना है जो संवत 2081 में 43 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने 4100 रुपये के लक्ष्य के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. स्टॉक फिलहाल 2892 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जोमैटो (Zomato) का स्टॉक भी खरीदारी की सूची में शामिल है. मोतीलाल ओसवाल ने 330 रुपये या 30 फीसदी के अपसाइड के लिए जोमैटो के शेयर को खऱीदने की सलाह दी है. जोमैटो का शेयर 255 रुपये पर फिलहाल है.
टाइटन भी दिवाली पिक्स में शामिल
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की खरीदारी सूची में टाइटन (Titan) भी है और 4300 रुपये या 29 फीसदी के उछाल के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी गई है. टाइटन का शेयर 3300 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एचसीएल टेक (HCL Tech) के स्टॉक पर भी ब्रोकरेज हाउस बेहद पॉजिटिव है. 2300 रुपये के टारगेट प्राइस या 25 फीसदी के अपसाइड के लिए दिग्गज आईटी स्टॉक को खरीदने की नसीहत दी गई है. एल एंड टी (Larsen & Toubro) के स्टॉक को 4250 रुपये के टारगेट प्राइस या 23 फीसदी के अपसाइड के लिए के साथ खरीदने की सलाह दी गई है. फार्मा कंपनी इप्का लेबोरेट्रीज (IPCA Laboratories) के स्टॉक को भी 23 फीसदी के अपसाइड या 1950 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदने की सलाह दी गई है.
आईआईसीआई बैंक पर बुलिश
अंबर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Amber Enterprises Limited) का शेयर भी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के संवत 2081 के लिए खरीदारी की सूची में शामिल है. 7350 रुपये के टारगेट प्राइस या 18 फीसदी का उछाल के लिए शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है. स्टॉक फिलहाल 6252 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा आईआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के स्टॉक को 1400 रुपये या 12 फीसदी के अपसाइड के लिए और 8 फीसदी या 1900 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए जेन टेक्नोलॉजी (Zen Technologies) के शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है. स्टॉक फिलहाल 1731 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
शानदार रहा संवत 2080
संवत 2080 भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 सितंबर 2024 को 26,277 के रिकॉर्ड हाई को छूने में कामयाब रहा है. निफ्टी ने संवत 2080 में 14 नवंबर 2023 के बाद से लेकर 24 अक्टूबर तक 26 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स ने 38 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप ने 37 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर बाजार में इस जोरदार तेजी का श्रेय कॉरपोरेट्स के बेहतर वित्तीय प्रदर्शन, राजनीतिक स्थिरता, घरेलू निवेश के फ्लो में उछाल और मैक्रो लैंडस्केप के जोरदार प्रदर्शन जिसने वैश्विक चुनौतियां को पार पाने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा महंगाई में कमी और वैश्विक ब्याज दरों में कमी के आसार का भी बाजार को सहारा मिला है.
कैसी रहेगी संवत 2081?
संवत 2081 में नवंबर महीने में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, महाराष्ट्र और झारखंड में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2025 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव बाजार की चाल को प्रभावित कर सकता है. आरबीआई की ओर ब्याज दरों में कटौती की भी शुरुआत होने के आसार हैं. कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी बाजार की चाल निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें