Diwali 2024 Stock Pick: दिवाली पर शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को इंतजार रहता है ब्रोकरेज हाउसेज के दिवाली स्टॉक पिक्स का जिसमें निवेश कर अगले एक साल में वे मोटा मुनाफा बना सके. एसबीआई सिक्योरिटीज ने इस दिवाली पर अपने टॉप स्टॉक पिक्स जारी किए हैं जो निवेशकों को जोरदार रिटर्न दे सकते हैं. एसबीआई सिक्योरिटीज की दिवाली स्टॉक पिक्स में कोल इंडिया से लेकर टीटागढ़ रेलसिस्टम्स और भारती हेक्साकॉम शामिल है.
कोल इंडिया टॉप पिक
एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने दिवाली पिक्स 2024 (Diwali Picks 2024) के तहत पहला स्टॉक कोल इंडिया (Coal India) को चुना है जो सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कोल कंपनी है. ब्रोकरेज हाउस ने 593 रुपये के टारगेट के लिए कोल इंडिया (Coal India) का शेयर 492 रुपये के करीब खरीदने की सलाह दी है जो 20.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
मैक्रोटेक डेवलपर्स पर बुलिश
मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के स्टॉक पर भी ब्रोकरेज हाउस बुलिश है और उसने 1398 रुपये के प्राइस टारगेट या 20.4 फीसदी के उछाल के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. एसबीआई सिक्योरिटीज ने भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) के शेयर को 16 फीसदी के रिटर्न और 1747 रुपये के टारगेट के लिए खरीदने को कहा है.
ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन फार्मा दे सकता है भारी रिटर्न
एसबीआई सिक्योरिटीज फार्मा कंपनी ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन (Glaxosmithkline Pharma) पर भी बुलिश है. ये स्टॉक मौजूदा लेवल से 20.1 फीसदी का रिटर्न दे सकता है और 3195 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है जो फिलहाल 2659 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC - एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा है टॉप पिक
निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी (Nippon Life India Asset Management) पर भी ब्रोकरेज हाउस बुलिश है और 825 रुपये के टारगेट जो मौजूदा प्राइस लेवल से 17.5 फीसदी ऊपर है उस लक्ष्य के लिए शेयर को खरीदने की सलाह दी है. एसबीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा (Escorts Kubota) का शेयर मौजूदा लेवल से 15.5 फीसदी का रिटर्न दे सकता है और शेयर 4408 रुपये तक जा सकता है.
Chalet Hotels-न्यूजेन सॉफ्टवेयर टॉप दिवाली पिक
ब्रोकरेज हाउस चालेट होटल्स (Chalet Hotels) के स्टॉक पर भी बुलिश है और 1106 रुपये के टारगेट प्राइस या 26.7 फीसदी के रिटर्न के लिए शेयर को खरीदने की सलाह दी है. न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज (Newgen Software Technologies) के शेयर पर भी एसबीआई सिक्योरिटीज बुलिश है और 1475 रुपये के टारगेट के लिए शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है जो 17.3 फीसदी मौजूदा प्राइस लेवल से ऊपर है.
टीटागढ़ रेलसिस्टम्स पर बुलिश
टीटागढ़ रेलसिस्टम्स (Titagarh Railsystems) के शेयर पर भी एसबीआई सिक्योरिटीज बुलिश है जो संवत 2081 में 26.1 फीसदी का रिटर्न दे सकता है और स्टॉक 1510 रुपये तक जा सकता है.
पीजी एलेक्ट्रोप्लास्ट और अरविंद फैशंस टॉप पिक में शामिल
एसबीआई सिक्योरिटीज ने पीजी एलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और ये शेयर 19.1 फीसदी के उछाल के साथ 735 रुपये तक जा सकता है. अरविंद फैशंस (Arvind Fashions) के शेयर पर भी ब्रोकरेज हाउस बुलिश है और 20.7 फीसदी के अपसाइड के साथ 725 रुपये के टारगेट के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी गई है. किलबर्न इंजीनियरिंग का शेयर भी एसबीआई सिक्योरिटीज के रडार पर है और ये शेयर 23.5 फीसदी के उछाल के साथ 532 रुपये तक जा सकता है.
मुनाफा बचाना जरूरी
संवत 2081 में एसबीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि ये साल कंसॉलिडेशन का होगा जिसमें अपने मुनाफे को बचाने की निवेशकों की रणनीति होनी चाहिए. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक आने वाले दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, भारत में महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव, ग्लोबल सेंट्रल बैंकों की मिटिंग पर नजर रखने की जरूरत जिसमें आरबीआई भी ब्याज दरों में कटौती के सिलसिले की शुरुआत कर सकती है. फिर बजट 2025 बाजार की चाल को प्रभावित करेगा.
नोटः यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें
Diwali Stocks: दिवाली 2024 से अगली दिवाली तक इन शेयरों में मिलेगा धमाकेदार रिटर्न, जानिए