Profitable Business Ideas: इस साल अक्टूबर में ही फेस्टिव सीजन के कई बड़े त्योहार एक साथ पड़ गए हैं. नवरात्री (Navratri), दशहरा (Dussehra), करवा चौथ (Karwa Chauth) के बाद अब दिवाली (Diwali) आने वाली है. इसके बाद छठ पूजा (Chhath Puja) भी आने वाली है. इस दौरान पूरे भारत में लोग जमकर विभिन्न चीजों की खरीदारी करते हैं. इसके चलते अरबों रुपये का व्यापार भी होता है. अगर आप भी इस दौरान कुछ बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही मौका है.


आज हम आपको कुछ ऐसे फेस्टिव सीजन (Festive Season) बिजनेस आईडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद कम पूंजी में शुरू किए जा सकते हैं. साथ ही इनमें मुनाफा होने की भी पूरी गुंजाइश रहती है. इन पार्ट टाइम बिजनेस की मदद से आप कुछ पूंजी बनाकर त्योहार अच्छे से मनाने के बाद कोई नया कारोबार भी शुरू कर सकते हैं. तो आइए ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में सारे डिटेल जान लेते हैं. 


पूजा सामग्री 


यूं तो हवन एवं पूजा सामग्री की डिमांड साल भर बनी रहती है. हालांकि, त्योहारों के दौरान घर पर हवन एवं पूजा-पाठ के कार्यक्रम बढ़ जाते हैं. इस दौरान हवन एवं पूजा सामग्री की डिमांड में भी इजाफा हो जाता है. इनमें अगरबत्ती, धूप बत्ती, दिया, बाती और हवन सामग्री जैसी चीजें शामिल हैं. यह बिजनेस आप सिर्फ 5 से 7 हजार रुपये की छोटी रकम में शुरू कर सकते हैं. अभी इन चीजों में किसी बड़े ब्रांड की ज्यादा दखलंदाजी नहीं है. ऐसे में आप बिना किसी चिंता के अपना कारोबार बना सकते हैं. 


मिट्टी के दिए 


दीपावली पर हर घर में मिट्टी के दियों को रखा जाता है. इसके अलावा पिछले कुछ सालों में डिजाइनर दियों की डिमांड भी बढ़ी है. ये बेहद सस्ते होते हैं और इनकी खरीदारी भी दिवाली तक जबरदस्त तरीके से थोक में होती रहती है. आप चाहें तो किसी दिया बनाने वाले से संपर्क कर अपनी डिजाइन के दिए बनवा सकते हैं. इसके अलावा अब इन्हें मशीनों से भी बनाया जाने लगा है. इनकी बिक्री ऑनलाइन भी की जा सकती है. 


मूर्तियां और मोमबत्ती 


दिवाली के दौरान हर घर में मां लक्ष्मी (Lakshmi), भगवान गणेश (Ganesh) और धन के देवता कुबेर (Kuber) की प्रतिमाएं लाकर पूजन किया जाता है. साथ ही पूरे घर को अलग-अलग तरीकों की लाइट से रोशन किया जाता है. आप इन मूर्तियों से अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा डिजाइनर कैंडल और लाइट का बिजनेस भी आप पर पैसों की बारिश कर सकता है.


ये भी पढ़ें 


karwa Chauth Gift: करवा चौथ के दिन पत्नी को देना है गिफ्ट तो ये अच्छे वित्तीय ऑप्शन आपके पास