Diwali 2024 Stock Picks: दिवाली का शुभ अवसर नजदीक आ रहा है. और ब्रोकरेज हाउसेज से लेकर रिसर्च कंपनियां निवेशकों के लिए इस दिवाली पर टॉप स्टॉक पिक्स लेकर आ रही है जो आने वाले दिनों में निवेशकों को जोरदार रिटर्न दे सकता है. जेएम फाइनेंशियल ने भी दिवाली के मौके पर ऐसे 10 स्टॉक्स चुने हैं जो निवेशकों को भारी कमाई कर सकता है.
जेएमएफएस फंडामेंटल रिसर्च के टॉप पिक में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का नाम है. 3500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ रिलायंस के शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है और ये स्टॉक 6-12 महीने में 28 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
दूसरे टॉप स्टॉक पिक में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corporation) का नाम है. जेएमएफएस फंडामेंटल रिसर्च ने 383 रुपये के लक्ष्य के लिए पावर ग्रिड के शेयर को खऱीदने की सलाह दी और ये स्टॉक भी 6-12 महीने में 17 फीसदी का रिटर्न आने वाले दिनों में दे सकता है.
दिग्गज एनबीएफसी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर पर भी जेएम फाइनेंशियल बुलिश है. रिसर्च नोट में अगले 6-12 महीने में 8552 रुपये के टारगेट प्राइस या 18.6 फीसदी के अपसाइड के लिए बजाज फाइनेंस के शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है.
जेएमएफएस फंडामेंटल रिसर्च के टॉप पिक में आईसीआईसीआई लॉमबार्ड जनरल इंश्योरेंस का नाम है. रिसर्च नोट के मुताबिक आईसीआईसीआई लॉमबार्ड (ICICI Lombard) के स्टॉक में 6-12 महीने में 17 फीसदी का उछाल आ सकता है और ये स्टॉक 2450 रुपये तक जा सकता है.
जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel and Power) के शेयर को भी जेएमएफएस ने निवेशकों को खरीदने की सलाह दी है. रिसर्च नोट के मुताबिक इस स्टॉक 6-12 महीने में 19 फीसदी का उछाल आ सकता है और ये शेयर 1150 रुपये तक जा सकता है.
जेएमएफएस फंडामेंटल रिसर्च एक और सरकार कंपनी नाल्को (NALCO) पर भी बुलिश है जिसमें सरकार की 51.3 फीसदी हिस्सेदारी है. नाल्को का शेयर भी 6-12 महीने में 17 फीसदी के उछाल के साथ 264 रुपये तक जाने की क्षमता रखता है.
ग्रैविटा इंडिया (Gravita India) पर भी जेएमएफएस बुलिश है और निवेशकों को कंपनी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी गई है. अगले 6-12 महीने में ग्रैविटा इंडिया का शेयर 21 फीसदी की तेजी दिखा सकता है और 3068 रुपये के लेवल पर जाने की क्षमता रखता है.
लोढ़ा बिल्डर्स के नाम से मशहूर रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers ) पर भी जेएमएफएस फंडामेंटल रिसर्च बेहद बुलिश है. रिसर्च नोट में निवेशकों को 23 फीसदी के उछाल के लिए मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है और ये शेयर 6-12 महीने में 1480 रुपये तक जा सकता है.
जेएमएफएस फंडामेंटल रिसर्च इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयर पर भी बुलिश है. रिसर्च नोट के मुताबिक ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर में अगले 6-12 महीने में 27 फीसदी का उछाल आ सकता है और स्टॉक 2200 रुपये तक जाने की क्षमता रखता है. इसके अलावा अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड (Ashoka Buildcon Limited) का शेयर भी जेएमएफएस फंडामेंटल रिसर्च के दिवाली पिक में शामिल है. स्टॉक 290 रुपये तक जा सकता है और निवेशकों को 6-12 महीने में 15 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें