Diwali Bonus 2024: पंचकुला-चेन्नई की कंपनी ने इन कर्मचारियों को दी दिवाली पर कारें-बाइक्स, अंबानी से मिला ये तोहफा
Diwali Bonus: इस दिवाली पर कंपनियां अपने एम्पलॉयज को मिठाई-चॉकलेट्स तो दे ही रही हैं पर कुछ कंपनियां अपने एम्पलॉयज को कारें भी गिफ्ट कर रही हैं.
![Diwali Bonus 2024: पंचकुला-चेन्नई की कंपनी ने इन कर्मचारियों को दी दिवाली पर कारें-बाइक्स, अंबानी से मिला ये तोहफा Diwali Bonus 2024 Companies Gave Mercedes To Grand Vitara Car and Bikes to Best Performing Employees Ambani's Diwali Gift to Reliance employees Diwali Bonus 2024: पंचकुला-चेन्नई की कंपनी ने इन कर्मचारियों को दी दिवाली पर कारें-बाइक्स, अंबानी से मिला ये तोहफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/30/90e23be919c33aa838d473f774d17ec81730293293639267_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali Bonus 2024: दिवाली (Diwali) पर कंपनियां अपने एम्पलॉयज को मिठाई - चॉकलेट्स और ड्राई फ्रूंट्स तो देती हैं पर कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो अपने वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर बोनस के तौर पर पैसे भी एम्पलॉयज को दिवाली पर देती हैं. पंचकुला की एक फार्मा कंपनी ने तो सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले एम्पलॉयज को दिवाली बोनस के तौर पर कारें गिफ्ट की है जिससे उनके मनोबल को बढ़ाया जा सके.
पंचकुला की कंपनी ने बांटी 15 कारें
एमआईटीएस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक एम के भाटिया ने अपने दो कर्मचारियों को ग्रैंड विटारा कारें गिफ्ट की है. जबकि 13 दूसरे एम्पलॉयज को टाटा की पंच कारें दिवाली गिफ्ट के तौर पर दिया है. एम के भाटिया ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, मैं जीवन में अलग अलग जिम्मेदारियों को मैनेज करने की जद्दोजहद को अच्छी तरह समझता हूं जिसमें कार खरीदना लोगों की आखिरी प्राथमिकता होती है. मैं भी ऐसे परिवार से आता हूं इसलिए इन बातों का मुझे एहसास है. कर्मचारी अपनी दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए बचत करते हैं. ऐसे में मैनें सोचा कि अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एम्पलॉयज को मैं सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर कार दूं.
चेन्नई की कंपनी ने दिया मर्सिडीज
चेन्नई की भी एक कंपनी दिवाली पर चर्चा में है. स्ट्रक्चरल स्टील डिजाइन और डिटेलिंग कंपनी ने अपने एम्पलॉयज को उनके मनोबल और प्रोक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 28 कारें और 29 बाइक्स दिवाली में गिफ्ट की है. कंपनी के पास 180 बहुत ज्यादा स्किल्ड लोग है जिसमें से कई बेहद साधारण परिवेश से आते हैं. कंपनी ने अपने एम्पलॉयज को मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) से लेकर मारुति सुजुकी और हुंडई की कारें गिफ्ट की है. इन एम्पलॉयज को उनके कठिन परिश्रम के लिए ये गिफ्ट किया गया है.
अंबानी से दिवाली पर मिला ये तोहफा!
देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने एम्पलॉयज को एक बॉक्स गिफ्ट किया है जिसमें काजू, किशमिश और बादाम का एक-एक पैकेट एक कपड़े के बैग में है. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने जो सॉफ्टवेयर डेवलपर है उन्होंने ये वीडियो में इस बॉक्स को शेयर किया है. जिसमें यूजर ने लिखा है दिवाली गिफ्ट फ्रॉम जियो कंपनी @क्लाइंट कंपनी (Diwali gift from Jio company @client company). सोशल मीडिया में ये लगातार ट्रेंड कर रहा है.
View this post on Instagram
इस बॉक्स में एक कार्ड है जिसमें चेयरमैन मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, शलोका अंबानी, ईशा अंबानी, अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट समेत पूरे परिवार की ओर से एक नोट लिखा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)