Festive Season Car Insurance Tips: महामारी के बुरे दौर के बाद भारत में कारों की बिक्री ने आखिरकार इस त्योहारी सीजन में रफ्तार पकड़ ली है. देशभर में हुई यात्री वाहन बिक्री ने दिवाली से पहले सितंबर 2022 में 3.5 लाख से अधिक इकाइयों के नए मासिक रिकॉर्ड को बनाया है. दिवाली के सीजन (Diwali Festive Season 2022) में लोग छूट और शानदार ऑफर्स के कारण कार और दूसरी गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं.
गाड़ी खरीदने के साथ इसका इंश्योरेंस करवाना भी बहुत जरूरी है. पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के मोटर इंश्योरेंस रिन्यूअल (Motor Car Renewal) के हेड अश्विनी दुबे ने मोटर इंश्योरेंस की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'अगर आप अपनी और वाहन की सुरक्षा दोनों की रक्षा करना चाहते हैं तो कार इंश्योरेंस खरीदना बेहद जरूरी है. साथ ही आपको खरीदारी करने से पहले कीमतों और सुविधाओं का मूल्यांकन करने के लिए हमेशा ऑनलाइन खरीदारी को तरजीह देनी चाहिए. इसके अलावा फैमिली फ्लोटर प्लान, पेज एज यू ड्राइव, पे-हाउ-ड्राइव जैसे एड ऑन को चुनकर आप अपने कार इंश्योरेंस प्रीमियम (Car Insurance Premium) की लागत को कम कर सकते हैं.'
कम ड्राइविंग करने वाले इस विकल्प को चुनें-
अगर आप कम ड्राइविंग करने वालों को अश्विनी दुबे ने एक स्पेशल पॉलिसी लेने की सलाह दी है. यह पॉलिसी है 'पे एज यू ड्राइव' इंश्योरेंस पॉलिसी (Pay As You Drive). PAYD की शुरुआत IRDAI द्वारा 2020 में महामारी के दौरान एक रेगुलेटरी सैंडबॉक्स पॉलिसी के रूप में किया गया था. PAYD कार इंश्योरेंस मॉडल एक उपयोग-आधारित इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसमें पॉलिसीधारक को एक बाइंडिग थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी मिलती है लेकिन स्वयं का नुकसान घटक कार के उपयोग पर निर्भर करता है.
हाल ही में, मॉडल को रेगुलेटरी बॉडी द्वारा एक ऐड-ऑन के रूप में बाजार में लॉन्च किया गया था ताकि उपभोक्ताओं को प्रीमियम पर बचत करने में मदद मिल सके. इस पॉलिसी में ट्रैकिंग डिवाइस या मोबाइल ऐप के जरिए यह ट्रैक किया जाता है कि आपकी गाड़ी कितने किलोमीटर चली है. इसके आधार पर ही आपका प्रीमियम निर्धारित होता है. ऐसे में आप जिस दिन गाड़ी नहीं चलाते हैं उस दिन का प्रीमियम आपको नहीं देना होगा. यह पॉलिसी उन लोगों के लिए सबसे अच्छी है तो रिमोट सेट-अप या हाइब्रिड मॉडल में काम कर रहे हैं और अक्सर ड्राइव नहीं करते हैं.
सुरक्षित ड्राइविंग करने वाले इस ऑप्शन को चुनें-
IRDAI ने हाल ही में सुरक्षित ड्राइविंग करने वालों के लिए एक स्पेशल कार इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है जिसे 'पे हाउ-यू-ड्राइव एड-ऑन' (Pay How you Dive On) कहा जाता है. इस खास पॉलिसी के बारे में जानकारी देते हुए अश्विनी दुबे ने बताया कि इस पॉलिसी के जरिए ड्राइविंग की आदतों और प्रोफाइल को ट्रैक किया जाता है और सेफ ड्राइविंग करने वाले लोगों को प्रीमियम पर छूट का फायदा मिलता है. जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं उन्हें कम सेफ ड्राइविंग करने वालों की तुलना में कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. इसके साथ तेज स्पीड में गाड़ी चलाने वालों को ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. यह पॉलिसी आपको सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ देता है.
एक साथ कई कारों के मालिक इन पॉलिसी को चुनें-
भारत में कई ऐसे परिवार है जहां प्रत्येक सदस्य के पास अलग-अलग कार है. ऐसे लोगों को अश्विनी दुबे फैमिली-फ्लोटर पॉलिसी चुनने की सलाह देते हैं. फैमिली-फ्लोटर पॉलिसी का मतलब यह नहीं है कि वे सभी एक ही बार में उपयोग की जा रही हैं. अक्सर, लोग लंबी दूरी की यात्राओं के लिए एक बड़ी SUV आरक्षित करते हैं और हर दिन की जरूरतों के लिए छोटी कारों का उपयोग करते हैं.ऐसे में आपको सभी के लिए पूरे वर्ष मानक प्रीमियम का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. आप केवल एक फैमिली फ्लोटर प्लान का विकल्प चुन सकते हैं, जहां आपके सभी वाहनों का एक सिंगल अम्ब्रेला प्लान के तहत इंश्योरेंस किया जाएगा और प्रीमियम अपने आप कम हो जाएगा.
Deductibles का रखें ध्यान
अश्विनी दुबे ने लोगों को कार इंश्योरेंस लेते वक्त डिडक्टिबल्स (जिन्हें वॉलेंट्री कटौतियों के रूप में भी जाना जाता है) पर खास ध्यान देने की सलाह दी है. इन डिडक्टिबल्स पर भी आपके वाहन के क्लेम की राशि निर्भर करती है. हमेशा ध्यान रखें कि डिडक्टिबल्स को सावधानी से और आपके जोखिम प्रोफाइल के अनुसार ही चुनें. उदाहरण के लिए अगर आप डिडक्टिबल्स को शून्य के रूप में रखते हैं, तो आपको पूरी क्लेम राशि बिना जेब से भुगतान किए प्राप्त होगी, लेकिन आपको अधिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा. वहीं दूसरी ओर, अगर आप एक आश्वस्त ड्राइवर है, जिसके क्लेम करने की संभावना कम है, तो आप ज्यादा डिडक्टिबल्स चुन सकते हैं और प्रीमियम पर बचत कर सकते हैं. ध्यान रखें कि आपको 1,000 रुपये अनिवार्य डिडक्टिबल्स होगा, भले ही आप वॉलेंट्री डिडक्टिबल्स को शून्य के रूप में चुनते हैं.
नो-क्लेम बोनस से मैक्सिस फायदा उठाएं
नो-क्लेम बोनस या NCB प्रीमियम लागत में कटौती करने का सबसे अच्छा तरीका है. यह एक बोनस है जो एक इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसीधारक को उनकी कार की अच्छी देखभाल के लिए देती है. इसका मतलब है कि प्रत्येक नो क्लेम ईयर के लिए, बीमाधारक इंश्योरेंस खरीदने या रिन्यू करने पर आकर्षक छूट या कम प्रीमियम प्राप्त करके पैसे बचा सकता है. उदाहरण तौर पर अगर आप पॉलिसी लेने के बाद कोई क्लेम दायर नहीं किया गया है तो पहले साल में 20% तक की कटौती, दो साल के बाद 25% छूट, तीन साल के बाद 35% छूट और चार साल बाद 45% छूट गाड़ी के प्रीमियम में मिलती है.
ये भी पढ़ें-
FD Rates Hike: दिवाली पर इन दो बैंकों ने ग्राहकों को दिया तोहफा! FD रेट्स में किया इजाफा, 8.50% तक का मिल रहा रिटर्न