Diwali 2022: चेन्नई के एक ज्वेलरी शॉप ने अपने कर्मचारियों को दिवाली उपहार के तौर पर कारें और बाइक्स भेंट किए. चलानी ज्वेलर्स ने रविवार को अपने 10 कर्मचारियों को कारें और 20 कर्मचारियों को मोटरसाइकिल दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) के तौर पर दिए. चलानी ज्वेलर्स (Chalani Jewellery) के ओनर जयंती लाल ने कहा कि इन कर्मचारियों ने उतार-चढ़ाव के दौरान भी हमारा पूरा साथ दिया है. यह उपहार उनके काम को प्रोत्साहित करने के लिए है.
इससे पहले 8 कार और 18 बाइक्स किए गिफ्ट
इससे पहले चलानी ज्वेलरी के जयंती लाल चयंती ने अपने कर्मचारियों को सहकर्मियों को 8 कारें और 18 बाइक्स भेंट किए थे. कुछ कर्मचारियों के आंखों में जहां खुशी के आंसू थे तो कुछ सरप्राइज्ड थे. जयंती लाल ने कहा कि ये गिफ्ट उनके काम के प्रोत्साहन और उनके जीवन में कुछ नया जोड़ने के लिए है. इन कर्मचारियों ने कारोबार के उतार-चढ़ाव के दौरान भी हमारा पूरा साथ दिया और मुनाफा अर्जित करने में हमारी मदद की. ये सिर्फ कर्मचारी ही नहीं हैं, ये हमारा परिवार भी हैं. ऐसे सरप्राइज देकर हम उन्हें अपने परिवार जैसा व्यहार देना चाहते थे.
24 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली
कार्तिक माह के 15वें दिन दिवाली मनाई जाती है. माना जाता है कि इस दिन 14 साल के वनवास से भगवान राम घर लौटे थे और अपने वनवास के दौरान उन्होंने राक्षस रावण पर विजय पाई थी. इस साल दिवाली (Diwali 2022) 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
साव जी ढोलकिया (Savji Dholakia) के दिवाली गिफ्ट्स
सूरत के डायमंड किंग सावजी ढोलकिया अपने दिवाली गिफ्ट को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. इन्होंने अपने कर्मचारियों को मर्सडीज की कारें दी थीं. ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने वाले सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को इस दिवाली क्या उपहार देने जा रहे हैं, इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. साल 2014 में दिवाली उपहार के तौर पर उन्होंने अपने कर्मचारियों को 491 कारें और 207 फ्लैट दिए थे.
ये भी पढ़ें