(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali Muhurat Stocks: शुभ मुहूर्त ट्रेडिंग- दीवाली के दिन किन 10 शेयरों में करें निवेश और क्यों?
अब जबकि हम संवत् 2077 में प्रवेश कर रहे हैं, बाजार कोरोना के चलते निचले स्तर पर पहुंचने के बाद लगभग पूरी तरह से रिकवर कर चुका है.
नई दिल्ली: शेयर बाजार के संवत् 2076 की ऐतिहासिक यात्रा बड़ी उतार-चढ़ाव और अप्रत्याशित भरी रही. जहां जनवरी 2020 में यह 12,431 अंकों के साथ सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा तो वहीं पूरी दुनिया के कोविड-19 महामारी की चपेट में आने के बाद साल की सबसे बड़ी गिरावट इसने देखी और यह 7511 पर पहुंच गया.
हालांकि, जून में अर्थव्यवस्था को खोलने के बाद छोटे, मझोले स्तर पर रिकवरी देखी गई. नतीजतन शेयर बाजार में एक बार फिर से शानदार बढ़ोत्तरी देखी गई. कोविड-19 का संवत 2076 के दौरान अलग-अलग सेक्टरों और कंपनियों पर काफी असर हुआ, जिसका प्रभाव शेयर बाजार पर देखने को मिला.
हालांकि, आवश्यक चीजें और सेवाएं जैसे हेल्थ केयर और टेक्नॉलोजी/ऑनलाइन/ई-कॉमर्स बिजनेस पर वित्तीय और अन्य सेक्टर्स के मुकाबले कम असर पड़ा. जबकि, स्वास्थ्य सेवा और तकनीक क्षेत्रों के लिए संवत 2076 से अनुकूल रहा और फार्मा और आईटी में 51 और 44 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई.
इसके विपरीत, वित्तीय खासकर पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स पर सबसे ज्यादा कोरोना का असर हुआ. अब जबकि हम संवत् 2077 में प्रवेश कर रहे हैं, बाजार कोरोना के चलते निचले स्तर पर पहुंचने के बाद लगभग पूरी तरह से रिकवर कर चुका है. हालांकि, कोरोना की एक और लहर से इनकार नहीं किया जा सकता है उसके बावजूद आर्थिक सुधारों के लगातार जारी रहने से एक उम्मीद है.
अगले 12 महीनों की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटी- आईटी, स्वास्थ्य सेवा, ग्रामीण कृषि, टेलीकॉम, कंज्यूमर और चयनित फाइनेंशियल्स को लेकर आशावादी हैं. उनका यह मानना है कि एक अन्य राहत पैकेस से सेंटीमेंट को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक संवत 2077 के लिए ये हैं टॉप 10 दिवाली शेयर :-
Sr No | Name | CMP (Rs) | Target Price (Rs) | Upside |
1 | भारतीय एयरटेल | 458 | 650 | 42% |
2 | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 219 | 300 | 37% |
3 | हीरो मोटर कॉर्प | 2,945 | 3,700 | 26% |
4 | इंफोसिस | 1,104 | 1,355 | 23% |
5 | अल्ट्राटेक सीमेंट | 4,623 | 5,600 | 21% |
6 | आईसीआईसीआई बैंक | 438 | 525 | 20% |
7 | क्रॉम्पटन कंज्यूमर | 308 | 360 | 17% |
8 | डाबर इंडिया | 520 | 600 | 15% |
9 | पीआई इंडस्ट्रीज | 2,305 | 2,611 | 13% |
10 | डिविस लैबोरेट्रीज | 3,209 | 3,520 | 10% |
क्यों करें दिवाली पर इन 10 स्टॉक में निवेश:- 1-भारती एयरटेल: पिछले कुछ क्वाटर्स के दौरान भारती एयरटेल का शानदार प्रदर्शन रहा है. पिछले 2 क्वाटर्स में इंडिया मोबाइल EBITDA में 16 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली.
2-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: मोतीलाल ओसवाल का यह मानना है कि एसबाआई की आय के लिए सामान्यीकरण चक्र अब शुरू हो चुका है और यह पीएसयू बैंकों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगा.
3-हीरो मोटरकॉर्प: ग्रामीण इलाकों पर फोकस करने के चलते हीरो मोटरकॉर्प तेजी के साथ रिकवर कर गया है और एंट्री और एग्जक्यूटिव सेगमेंट्स में मार्कट लीडर है.
4-इंफोसिस मोतीलाल ओसवाल यह उम्मीद जता रहे हैं कि वित्तीय वर्ष 22 में आईटी सेक्टर में रिकवरी का बड़ा फायदा इंफोसिस को होगा.
5-अल्ट्रेटेक सीमेंट: कंपनी के पास देशभर मे वितरण नेटवर्क और महत्वपूर्ण बुनियादी परियोजनाओं के लिए प्राथमिक आपूर्तिकर्ता का दर्जा प्राप्त है. इसके चलते भारत में सीमेंट की मांग बढ़ने पर इसकी स्थिती बेहतर रहने वाली है.
6- आईसीआईसीआई बैंक: आईसीआईसीआई बैंक को खुदरा जमा में मजबूत बढ़त देखने को मिली है.
7-क्रॉम्पटन कंज्यूमर: इस कंपनी ने पंखे और पंप्स को लेकर अपनी पॉजिशन बकरार रखी और वाटर हीटर सेगमेंट में नंबर-2 पर बनी रही. इसके बिजनेस ट्रेंड्स काफी तेज से बेहतर हो रहे हैं.
8-डाबर इंडिया: डबर में निवेश भी काफी फायदेमंद रह सकता है, जिसका फोकस हर्बल उत्पाद और पावर ब्रांड स्ट्रेटजी पर है.
9-पीआई इंडस्ट्रीज: मोतीलाल ओसवाल का यह मानना है कि पीएल इंडस्ट्रीज का ग्रोथ सतत् रहने वाला है.
10-डिविस लैब: डिवी को लेकर मोतीलाल ओसवाल काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं, इसकी वजह एपीआई की बढ़ती मांग और मार्जिन का बढ़ना है.
यह भी पढ़ें:
PHOTOS: 5 लाख 51 हजार दीपों की रोशनी से जगमगाई भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या