Diwali Muhurat Trading Live Update: दिवाली के शुभ अवसर पर शेयर बाजार में आज मुहूर्त ट्रेडिंग, 6.15 बजे बाजार में शुरू होगी ट्रेडिंग
Muhurat Trading: दिवाली के शुभ अवसर पर शेयर बाजार में आज मुहूर्त ट्रेडिंग
शेयर बाजार में दिवाली. मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 60 हजार के उपर हुआ बंद. सेंसेक्स 295 अंकों की बढ़त के साथ 60,067 अंकों पर तो निफ्टी 91.80 अंकों की तेजी के साथ 17,921 पर हुआ बंद. सेंसेक्स में 25 स्टॉक्स में खरीदारी देखी गई. बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी में तेजी रही.
एक्साइज ड्यूटी में कटौती के चलते तेल कंपनियों के शेयरों में भी खरीदारी देखी गई. मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी मुहूर्त ट्रेडिंग पर खरीदारी देखी गई. शुक्रवार को बाजार बंद रहेगा.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल ICICI Bank और UltraTech Cement कर रहा लाल निशान में कारोबार. बाकी 28 शेयर हरे निशान में कर रहे ट्रेडिंग.
केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के चलते बाजार में तेजी. कंपनियों को लागत घटने की उम्मीद.
मुहूर्त ट्रेडिंग के बढ़ने के साथ सेंसेक्स 343 अंकों की तेजी के साथ 60,130 पर तो निफ्टी 101 अंकों की तेजी के साथ 17,930 पर कारोबार कर रहा है.
बाजार के कई जानकार संवत् 2078 में सेंसेक्स में मौजूदा स्तर से 20 फीसदी तक के उछाल आने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. सेंसेक्स 72,000 से 75,000 के स्तर को छू सकता है.
मुहूर्त ट्रेडिंग पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती का असर. ऑटो सेक्टर के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और एम एंड एम के शेयर में तेजी.
पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी की कटौती के बाद, सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेजी के साथ कर रहे कारोबार
बैंक निफ्टी में तेजी. बैकिंग क्षेत्र के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है.
मुहूर्त ट्रेडिंग पर सेंसेक्स 60 हजार पार. सेंसेक्स 360 अंकों की उछाल के साथ 60,130 तो निफ्टी 102 अंकों की उछाल के साथ 17932 पर खुला.
Pre-Opening सत्र से मिले संकेत. मुहूर्त ट्रेडिंग पर शानदार तेजी के साथ खुलेगा भारतीय शेयर बाजार.
मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार में प्री-ओपनिंग सत्र शुरू हुआ.
Samvat 2077 में तेजी रिटेल निवेशकों के जबरदस्त निवेश से आई है. एक अनुमान के मुताबिक हर दिन बाजार के टर्नओवर (Turnover) में रिटेल निवेशकों की भागीदारी 70 फीसदी के करीब है.
संवत् 2078 में किस शेयर का रहेगा बोलबाला, किस स्टॉक में निवेश पर निवेशक करेंगे बल्ले-बल्ले!
शेयर बाजार के निवेशकों को Samvat 2077 में मिला बंपर रिटर्न. क्या Samvat 2078 भी रहेगा शानदार?
मुहूर्त ट्रेडिंग के खास मौके पर बाजार एक घंटे के लिए खुलता है और निवेशक एक छोटा निवेश करके बाजार के ट्रेडिंग की परंपरा निभाते हैं. इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग का समय है शाम 6.15 से 7.15 मिनट तक है. वहीं शाम 6 बजे से लेकर 6.08 बजे तक प्री-ओपन ट्रेड सत्र होगा.
बैकग्राउंड
Diwali Muhurat Trading 2021 Live: आज दिवाली के शुभ अवसर पर शेयर बाजार में शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे के बीच मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र (Muhurat Trading Session) होगा. संवत 2078 नए साल की शुरुआत हो रही है. शेयर बाजार के निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग के अवसर पर शेयरों की खऱीद फरोख्त करते हैं.
पिछली दिवाली से लेकर इस दिवाली तक शेयर बाजार ने शानदार तेजी देखी है. सेंसेक्स में 17,000 अंकों तो निफ्टी में 5,000 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -