Diwali Offers: दिवाली पर इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! यह बैंक ब्याज पर दे रहे भारी छूट, जानें डिटेल्स
Electric Cars: बैंक अपने ग्राहकों को 10 से 30 बेसिस प्वाइंट्स की छूट इलेक्ट्रिक कार पर दे रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कार पर 0.25% की एक्स्ट्रा छूट कार लोन पर दे रहा है.
Diwali Offers on Electric Cars: देश फेस्टिव मूड में आ चुका है. कुछ ही दिनों में धनतेरस (Dhanteras 2022) और दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार मनाया जाएगा. धनतेरस और दिवाली पर लोग जमकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम और कार खरीदते हैं. भारत में प्रदूषण को कम (Pollution Control) करने और पेट्रोल और डीजल की खपत को कम करने के लिए सरकार लोगों से ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार खरीदने की गुजारिश कर रही है. इस फेस्टिव सीजन लोगों को EV कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई बैंक अपने ग्राहकों को इन कारों के लोन की ब्याज दर पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक जैसे कई बैंकों के नाम शामिल है.
टैक्सपेयर्स को मिल रहा टैक्स छूट
आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक कार बायर्स (Electric Car Buyers) को लोन की ब्याज दर में छूट के साथ-साथ सरकार टैक्स में भी एक्स्ट्रा छूट दे रही है. इससे टैक्सपेयर्स को बड़ा लाभ मिलेगा. टैक्स छूट मिलने के कारण कई लोग अपनी पेट्रोल-डीजल कार को अपग्रेड करके इलेक्ट्रिक कार में बदलना चाहते हैं. एक तरफ ग्राहकों को लोन और ब्याज दर में छूट तो मिल ही रहा है, दूसरी तरफ EV कार लोगों के लिए लंबे वक्त में बहुत किफायती साबित होती है क्योंकि उन्हें महंगे पेट्रोल-डीजल खरीदने से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही नियमित पेट्रोल-डीजल की कारों की तुलना में ईवी कारों के रखरखाव और देखभाल में कम पैसों की जरूरत पड़ती है.
जानें ग्राहकों को बैंक से कितना मिल रहा ब्याज में छूट
बैंक अपने ग्राहकों को 10 से 30 बेसिस प्वाइंट्स की छूट इलेक्ट्रिक कार पर दे रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कार पर 0.25% की एक्स्ट्रा छूट कार लोन पर दे रहा है. वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) EV कार की खरीद के लिए एसबीआई ग्रीन कार लोन (SBI Green Car Loan) ऑफर लेकर आया हैं. इसके लिए ग्राहकों को कार लोन पर 0.20% की छूट मिल रही है.
ऐसे में ग्राहकों को बैंक 7.95% से लेकर 8.30% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. एसबीआई से ग्रीन कार लोन लेने पर आप उसका रिपेमेंट 3 से 8 साल के बीच में कर सकते हैं. वहीं एक्सिस बैंक (Axis Bank) ग्राहकों को लोन रीपेमेंट करने के लिए 7 साल का वक्त देता है. वहीं ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों से ईवी कार लोन पर किसी तरह का प्रीपेमेंट नहीं लेते हैं. वहीं बैंक इस तरह के लोन के लिए 0.2% से लेकर 2% तक तक प्रोसेसिंग फीस ग्राहकों से वसूले हैं.
ये भी पढ़ें-