Diwali Shopping Festival 2022: अगर आप दिवाली की शॉपिंग (Diwali Festival Online Shopping) ऑनलाइन कर रहे है, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट, अमेजन (Amazon, Flipkart) जैसे तमाम ई-कॉमर्स प्लेटफार्म (e-commerce Platform) भारी डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स के साथ स्पेशल सेल का ऑप्शन दें रहें है. इसका लाभ लेने के लिए लोग बड़े पैमाने पर ऑनलाइन खरीदारी में जुटे हुए हैं.


साइबर ठगी से रहें सावधान 
ऐसे में इस सेल का फायदा उठाने के चक्कर में आपको अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. साइबर ठग आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं. ऐसी धोखाधड़ी से आप कैसे बच सकते हैं.


RBI ने बढ़ाई सुरक्षा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर टू-फैक्टर टोकनाइनजेशन सिस्टम लागू कर दिया है. इससे आपके कार्ड के डिटेल मर्चेंट प्लेटफार्म या ई-कॉमर्स वेबसाइट में एनक्रिप्टेड फॉर्म में इस्तेमाल होते हैं. पहले की तरह अब ये साइट आपके कार्ड डिटेल को सेव नहीं करते हैं. ऐसे में धोखाधड़ी की आशंका घट गई है.


इन बातों का रखें ध्यान
आपको सामानों की खरीद के समय ज्यादातर भुगतान डिजिटल मोड (Payment Digital Mode) में करने पड़ रहें है. इनमें ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में किसी भी तरह के फ्रॉड, धोखाधड़ी से बचने और पर्सनल जानकारी लीक होने से बचाने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है. आपको डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) के लिए कार्ड और यूपीआई (UPI) जैसी सर्विसेज के इस्तेमाल को सिक्योर करने के बारे में इन बातों को ध्यान रखना होगा. 



  • डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के लिए आप जिस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, उसे अपने स्मार्टफोन में प्लेटफार्म (गूगल प्लेस्टोर-Google Playstore, ऐप स्टोर- App Store) से डाउनलोड करें. अगर ऐप को डाउनलोड करते समय शक हो तो उसे तुरंत बंद कर दें.

  • फ्री में उपलब्ध कराए वाई-फाई नेटवर्क या किसी अनजान पब्लिक डिवाइस से अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करके डिजिटल पेमेंट करने से बचना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका भारी नुकसान हो सकता है और आपका डाटा भी चोरी हो सकता है. 

  • मोबाइल फोन पर किसी भी ओटीपी को शेयर नहीं करें. डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल हो रहें ऐप कभी गोपनीय डेटा नहीं मांगते हैं. डिजिटल पेमेंट करते समय कभी जल्दबाजी नहीं करें. हर पेमेंट की रसीद जरूर हासिल कर लें.

  • स्मार्टफोन में डाउनलोड किए ऐप को इंस्टाल करते समय हर परमिशन को री-चेक करके अप्रूव कर लें. कभी भी एक साथ सारी परमिशन के लिए सहमति न दें. डिजिटल पेमेंट के लिए जिस ऐप का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, उसके बारे में जानकारी जुटा लें.


ये भी पढ़ें 


Adani Green Energy: अडानी ग्रुप ने इस कंपनी को दिया विंड टर्बाइन बनाने का ठेका, ऑर्डर मिलते ही शेयर ने मचाई धूम