Diwali Picks 2023: दिवाली का त्योहार बेहद करीब आ गया है और 5 दिनों तक चलने वाली इस त्योहार के लिए देश भर में तैयारियां चल रही हैं. बाजारों से लेकर घरों तक, दफ्तरों से लेकर व्यापारिक संस्थानों में जोर-शोर से काम चल रहे हैं, शॉपिंग हो रही है और सजावट की जा रही है. शेयर बाजार भी रोशनी के त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए आजकल तेजी के दायरे में नजर आ रहा है जिससे निवेशकों को फेस्टिव बोनस के तौर पर शेयरों में कमाई मिल रही है. 


एसबीआई सिक्योरिटीज के टॉप 10 दिवाली पिक्स


हम आपके लिए दिवाली के त्योहार को यादगार बनाने के लिए ऐसी दिवाली स्टॉक पिक्स लेकर आए हैं जो देश के जाने-माने शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स से ली गई हैं. ये शेयर आपको एक साल की अवधि में यानी इस दिवाली से लेकर अगर अगली दिवाली तक मालामाल बनाने की क्षमता रखते हैं. इसमें दिग्गजों के साथ मिडकैप स्टॉक्स के भी नाम शामिल हैं. देश के दिग्गज एसबीआई सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स ने ये स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो के लिए चुने हैं तो जानकर उठाएं फायदा.


1. आईसीआईसीआई बैंक


आईसीआईसीआई बैंक का शेयर आज 936.55 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है और इसे खरीदकर आप एक साल के लिए रख सकते हैं. एक साल के लिए इसका टार्गेट 1081 रुपये है और इसमें आपको शानदार मुनाफा मिल सकता है.


2. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड


मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर आज 10,310 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है और इसे खरीदकर आप एक साल के लिए रख सकते हैं. एक साल के लिए इसका टार्गेट 12,000 रुपये है और इसमें आपको शानदार मुनाफा मिल सकता है. इस दिवाली से अगली दिवाली तक ये आपको 


3. अल्ट्राटेक सीमेंट 


अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 8,686.20 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है और एक साल में यानी अगली दिवाली तक 9800 रुपये के लेवल तक जा सकता है.


4. पॉलिकैब इंडिया लिमिटेड


पॉलिकैब इंडिया लिमिटेड का करेंट मार्केट प्राइज यानी CMP 5121.10 रुपये पर है और इसका एक साल का टार्गेट 5877 रुपये है. कंपनी 'पॉलीकैब' ब्रांड के तहत तारों और केबलों और तेजी से चलने वाले बिजली के सामान 'एफएमईजी' प्रोडक्शन और बिक्री के कारोबार से जुड़ी है.


5. कल्याण ज्वैलर्स इंडिया


कल्याण ज्वैलर्स इंडिया का शेयर इस समय 345.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है और एक साल में ये स्टॉक 364 रुपये प्रति शेयर तक जा सकता है. कल्याण ज्वैलर्स ज्वैलरी शोरूम की एक भारतीय चेन है.


6. प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड


प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर इस समय 561 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है और अगली दिवाली तक इसमें 633 रुपये प्रति शेयर का प्राइस टार्गेट मिल सकता है. प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक इंडियन मल्टीनेशनल प्रोसेस एंड प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग कंपनी है. इसका हेडक्वार्टर महाराष्ट्र के पुणे में है.


7. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड


टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर इस समय 796 रुपये प्रति शेयर पर है और एक साल के लिए इसका प्राइस टार्गेट 988 रुपये पर है. यानी हर शेयर पर 200 रुपये से भी ज्यादा का प्राइस टार्गेट सेट किया गया है.


8. Mrs बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज लिमिटेड


Mrs बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज लिमिटेड का शेयर इस समय 1220 रुपये प्रति शेयर पर है और इसका एक साल का टार्गेट एसबीआई सिक्योरिटीज ने 1358 रुपये प्रति शेयर का तय किया है. कंपनी साल 2020 में अपनी लिस्टिंग के बाद से शानदार मुनाफा दे चुकी है और 2020 में ये शेयर 501 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था.


9. कोल्टे पाटिल डेवलपर्स लिमिटेड


कोल्टे पाटिल डेवलपर्स लिमिटेड 485.50 रुपये प्रति शेयर पर है और इसका एक साल के लिए प्राइस टार्गेट 570 रुपये प्रति शेयर पर है.


10. गुडलक इंडिया लिमिटेड 


गुडलक इंडिया लिमिटेड का स्टॉक आज 892 रुपये प्रति शेयर पर है और अगली दिवाली तक यानी एक साल के लिए इसका 1072 रुपये प्रति शेयर तक प्राइस टार्गेट सेट किया गया है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें


Diwali 2023: इस फेस्टिव सीजन में टूटेगा हाउसिंग सेल्स का रिकॉर्ड, 1.50 लाख से ज्यादा घरों के बिकने का अनुमान