Diwali Stock Picks: दिवाली आने में बस एक हफ्ते का समय बचा है और शेयर बाजार में इसकी तैयारियां चल रही हैं. ऐसे कई शेयर हैं जो दिवाली 2023 से दिवाली 2024 के दौरान पूरे एक साल में अपने निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिला चुके हैं. अब निवेशक उन शेयरों की खोज में हैं जो अगली दिवाली तक उनके पोर्टफोलियो के रिटर्न को शानदार तरीके से सजा सकें और उनकी जेब और स्टॉक मार्केट रिटर्न दोनों को बढ़ा सकें. स्टॉक मार्केट की दिग्गज रिसर्च फर्म केडिया एडवाइजरी ने अपने एडवाइजरी नोट में ऐसे शेयरों की पहचान की है जो आपको अगली दिवाली तक शानदार रिटर्न दिला सकते हैं.
1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई जिसके शेयरों में बीते एक साल में काफी तेजी हासिल कर चुके हैं, उनमें अब भी मौका है. अगर आप इसमें 795 रुपये यानी मौजूदा भाव पर एंट्री लेंगे तो इसके 1240 रुपये तक जाने का अनुमान है. इस तरह इसमें 55.97 परसेंट का रिटर्न आपको एक साल के भीतर मिल सकता है.
2. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स
इसमें 1660 रुपये पर एंट्री लेने के बाद आप इंतजार करें और ये शेयर अगली दिवाली तक 2500 रुपये तक जा सकता है. इस तरह देखें तो इसमें 50.60 प्रतिशत रिटर्न का मौका मिल सकता है. ये कंपनी पोर्ट शिप की मैन्यूफैक्चरिंग के कारोबार में है.
3. फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड में 850 रुपये पर एंट्री लेकर 1250 रुपये तक का प्राइस अगली दिवाली तक आने का अनुमान है. इसमें 47.93 फीसदी रिटर्न मिलने का अनुमान है.
4. प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड
प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 750 रुपये पर एंट्री लें और इसके 1100 रुपये तक जाने का अनुमान है. प्रतिशत के तौर पर देखा जाए तो इसमें 46.67 रुपये प्रति शेयर का रिटर्न मिलने का अनुमान है.
5. कंप्यूटर एज मैनेजमेंट
कंप्यूटर एज मैनेजमेंट में 4480 रुपये प्रति शेयर के रेट पर एंट्री लें और इसके 6500 रुपये प्रति शेयर पर जाने का अनुमान है. इस तरह इसमें 45.09 रुपये प्रति शेयर का रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
6. मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड
मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ऑटो एंसीलरी कंपनी है और इसके शेयरों में आगे तेजी आने की काफी उम्मीद है. ये शेयर ज्यादा महंगा भी नहीं है और इसमें 132.50 रुपये प्रति शेयर पर एंट्री ले सकते हैं, इसके 190 रुपये प्रति शेयर के भाव मिल सकते हैं जो 43.50 रुपये प्रति शेयर का गेन हो सकता है.
7. नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO)
मेटल सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयर 225 रुपये प्रति शेयर पर लिए जा सकते हैं और इसमें 320 रुपये तक का भाव मिल सकता है. 42.22 फीसदी रिटर्न प्रति शेयर पर आप हासिल कर सकते हैं.
8. गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड
गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड के शेयर में 4100 रुपये प्रति शेयर पर एंट्री लें और इसके 5700 रुपये तक जाने की उम्मीद है. इसके आधार पर इसमें 39.02 फीसदी का रिटर्न मिलने का अनुमान है. करीब 40 फीसदी का रिटर्न किसी भी शेयर के लिए अच्छा कहा जा सकता है.
9. देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड
देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड 167 रुपये प्रति शेयर पर आप ले सकते हैं और ये 225 रुपये प्रति शेयर तक जा सकता है. इस तरह इसमें 34.33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
10. डीवीज लैबोरेटरीज लिमिटेड
डीवीज लैबोरेटरीज लिमिटेड जिसे डीवीज लैब्स के नाम से भी जाना जाता है, अच्छे शेयरों की श्रेणी में आता है. ये शेयर 5850 रुपये प्रति शेयर पर एंट्री के लिए अच्छा लगता है और इसमें 7600 रुपये प्रति शेयर तक के भाव देखे जा सकते हैं.
ध्यान रहे कि ये शेयर एक साल के लक्ष्य के साथ आप ले सकते हैं और इसके जरिए आपको अच्छा रिटर्न और पोर्टफोलियो की ग्रोथ दोनों का सपोर्ट मिलता है. पिछली बार जिन शेयरों में केडिया एडवाइजरी ने निवेश का टार्गेट दिया था उन शेयरों में 24.81 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. इस तरह देखा जाए तो अगर 1 लाख रुपये आपने लगाए होंगे तो इस दीवाली से पहले ही वो 1 लाख 24 हजार 810 रुपये हो गए होंगे.
नोटः यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें