DLF: डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह के पैकेज में जबरदस्त उछाल, बने सबसे अमीर रियल एस्टेट कारोबारी
Rajiv Singh: हाल ही में जारी ग्रोह-हुरुन लिस्ट के अनुसार, राजीव सिंह सबसे अमीर रियल एस्टेट बिजनेसमैन और डीएलएफ देश की नंबर वन रियल एस्टेट कंपनी बनी है.
Rajiv Singh: कोविड 19 के दौरान गर्त में जा चुका रियल एस्टेट सेक्टर अब तेज उड़ान भर रहा है. सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक भी उछाल की ओर हैं. रियल एस्टेट सेक्टर के अच्छे दिन आ चुके हैं. इसके साथ ही इंडस्ट्री की लीडरशिप और कर्मचारियों के दिन भी फिरने लगे हैं. सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में गिनी जाने वाली डीएलएफ (DLF) के चेयरमैन राजीव सिंह (Rajiv Singh) को पिछले वित्त वर्ष के लिए 27.30 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है. यह एक साल पहले मिले 19.77 करोड़ रुपये से 38 फीसदी ज्यादा है.
एमडी और सीएफओ अशोक त्यागी का पैकेज भी बढ़ा
डीएलएफ की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के चेयरमैन राजीव सिंह के पैकेज में जबरदस्त इजाफा किया गया है. कंपनी के एमडी और सीएफओ अशोक कुमार त्यागी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 13.52 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है. इसमें वित्त वर्ष 2022-23 के 10.64 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 27 फीसदी का उछाल आया है. अशोक कुमार त्यागी को 13 मई, 2024 से कंपनी का सीएफओ भी नियुक्त किया गया था. डीएलएफ ने कहा कि कंपनी अपनी एनआरसी समिति की सिफारिशों के आधार पर पैकेज को मंजूरी देती है.
राजीव सिंह सबसे अमीर रियल एस्टेट कारोबारी
हाल ही में जारी ग्रोह-हुरुन लिस्ट (GROHE-Hurun List) के अनुसार, राजीव सिंह सबसे अमीर रियल एस्टेट कारोबारी आंके गए हैं. उनकी संपत्ति 1,24,420 करोड़ रुपये है. साथ ही डीएलएफ दो लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के साथ देश की नंबर वन रियल एस्टेट कंपनी बनी है. उनके बाद दूसरे नंबर पर मेक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के फाउंडर मंगल प्रभात लोढ़ा (Mangal Prabhat Lodha) का नंबर आया है. उनकी वेल्थ 91,700 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अडानी रियल्टी (Adani Realty) के गौतम अडानी (Gautam Adani) 56,500 करोड़ रुपये के साथ मौजूद हैं.
डीएलएफ के स्टॉक में आ रहा तगड़ा उछाल
डीएलएफ के स्टॉक ने इस साल दमदार प्रदर्शन किया है. मंगलवार को कंपनी का स्टॉक लगभग 11 रुपये उछलकर 844 रुपये के पार निकल गया है. इसकी 52 हफ्तों की निम्नतम कीमत 461 रुपये और उच्चतम स्तर 967 रुपये है. कंपनी के शेयर जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द ही अपने उच्चतम स्तर को हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Income Tax: जानिए क्या है रिफंड फ्रॉड, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किया अलर्ट