DLF: रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ ने गुरुग्राम में नया लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी लॉन्चिंग के तीन दिन के भीतर ही डेवलपर ने सभी 795 लग्जरी फ्लैट बेच दिए हैं.इनको कुल 5590 करोड़ रुपये कीमत में बेचा गया है. घर खरीदारों में लग्जरी घरों को लेकर ये नया ट्रेंड चौंका रहा है.


कुल 795 अपार्टमेंट्स के लिए मिले 5590 करोड़ रुपये


एक रेगुलेटरी फाइलिंग में डीएलएफ ने अपने लग्जरी रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट 'DLF Privana West' (डीएलएफ प्रिवाना वेस्ट) के बारे में सूचित किया है कि इसको करीब 5590 करोड़ रुपये की सेल वैल्यू मिली है. गुरुग्राम के सबसे नए लग्जरी प्रोजेक्ट में कुल 795 अपार्टमेंट्स हैं और ये प्रोजेक्ट करीब 12.57 एकड़ लैंड में फैला है.


पहले भी डीएलएफ को गुरुग्राम में मिला है शानदार रिस्पॉन्स


इसी साल जनवरी में भी रियल्टी कंपनी डीएलएफ को समान अनुभव हुआ था. दरअसल इसने गुरुग्राम में 'DLF Privana South' (डीएलएफ प्रिवाना साउथ) को लॉन्च किया था और इसमें भी प्रोजेक्ट लॉन्च के तीन दिन के अंदर ही सभी 1113 फ्लैट बिक गए थे. इन लग्जरी अपार्टमेंट के लिए डीएलएफ को कुल 7200 करोड़ रुपये की कीमत मिली है. वहीं इससे पहले पिछले साल मार्च में डीएलएफ ने तीन दिन में 8000 करोड़ रुपये से अधिक में 1137 लक्जरी फ्लैट बेचे थे.


लग्जरी घरों की डिमांड बढ़ रही


पिछले काफी समय से देश में लग्जरी घरों की डिमांड तेजी बढ़ती जा रही है और इसी की बानगी गुरुग्राम में देखने को मिली है जहां लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में लोग ताबड़तोड़ खरीदारी करते जा रहे हैं. प्री-लॉन्च सेल में सारे फ्लैट बिकने से यह पता चलता है कि डीएलएफ के लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की मांग बढ़ रही है.


घरों की खरीदारी को लेकर नया ट्रेंड


इस समय देश में अफोर्डेबल हाउसिंग की तुलना में लग्जरी हाउसिंग फ्लैट की बिक्री का ज्यादा ट्रेंड देखा जा रहा है. खासकर बड़े और मेट्रो शहरों में विलासिता वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर घर खरीदारों में काफी रुचि देखी जा रही है. गुरुग्राम में डीएलएफ के लग्जरी घरों की बिक्री इसका बड़ा उदाहरण है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार की धीमी शुरुआत, सेंसेक्स मामूली चढ़कर खुला पर निफ्टी 22,200 के करीब फिसला