Dhanteras 2021: भारत में धनतेरस के शुभ मौके पर लोग धातु की खरीदारी करते हैं. इस दिन खासकर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है. अगर ज्वेलरी (Jewellery) खरीदते समय आप कुछ खास बातों का ध्यान रखेंगे, तो आप सही दाम में प्योर ज्वेलरी खरीद पाएंगे और ज्वेलर आपको बिल्कुल गुमराह नहीं कर पाएगा.


इस चार्ज पर कर सकते हैं मोलभाव


ज्वेलरी पर 35 फीसदी तक मेकिंग चार्ज जोड़ लिया जाता है. ऐसे में मेकिंग चार्ज को लेकर मोलभाव जरूर करें. अधिकतर ज्वेलर मोलभाव के बाद मेकिंग चार्ज कम कर देते हैं. कारोबारियों को सबसे ज्यादा फायदा मेकिंग चार्ज से ही होता है. इसलिए इसमें कटौती की गुंजाइश हमेशा रहती है.  


इसके बाद ज्वेलरी की कीमत का पेमेंट करने से पहले देखें कि बिल में क्या-क्या चार्ज जोड़ा गया है. अक्सर ज्वेलर्स ग्राहकों को गुमराह करने के लिए बिल मेंकई तरह के चार्ज जोड़ देते हैं और ग्राहक जानकारी के अभाव में कुछ नहीं कह पाते. 


बिल की सिर्फ 3 चीजों का ही करें भुगतान


केंद्र सरकार के मुताबिक ज्वेलरी खरीदते समय ग्राहकों को केवल तीन चीजों का भुगतान करना है. पहला- ज्वेलरी के वजन के हिसाब से कीमत, दूसरा- मेकिंग चार्ज और तीसरा- GST (3 फीसदी) चुकाना पड़ता है.  ज्वेलरी का भुगतान आप ऑनलाइन करें या ऑफलाइन, इस पर आपको केवल 3 फीसदी ही GST चुकाना होगा.


सबसे काम की जानकारी


इसके अलावा ज्वेलर्स किसी भी तरह का चार्ज करता है तो फिर आप सवाल खड़े कर सकते हैं. क्योंकि कुछ ज्वेलर्स पॉलिश वेट या फिर लेबर चार्ज के नाम पर कुछ रुपये अलग से चार्ज करते हैं, जो नियम के खिलाफ है. आप बिल्कुल इसका भुगतान ना करें और ज्वेलर्स के खिलाफ शिकायत भी कर सकते हैं.


आपको पता होना चाहिए कि ज्वेलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है. बाजार में उपलब्ध अधिकतर ज्वेलरी 22 कैरेट और 18 कैरेट की होती है. इसलिए खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उस दिन सर्राफा बाजार में सोने का भाव क्या है. तभी आप सही रेट पर ज्वेलरी खरीद पाएंगे. 


ये भी पढ़ें


Dhanteras 2021: धनतेरस पर सोना खरीदने का है प्लान, जानें कैसे करें शुद्धता की पहचान


Diwali 2021: इस दिवाली और भैया दूज पर करें 1 लाख रुपये की कमाई, शुरू करें ये बिजनेस, होगा बंपर मुनाफा