Multibagger Stock: अगर आप शेयर बाजार (Stock market) में निवेश करना चाहते हैं, तो आप पेनी स्टॉक (Penny stock) में भी निवेश कर सकते हैं. इन दिनों पेनी स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न (Multibagger stock return) दे रहे हैं. बता दें कि पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक (What is penny stock) हैं जो बहुत सस्ते होते हैं और जिनका बाजार वैल्यू कम होती है.


40,000 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न


आज हम आपको एक ऐसे कंपनी के शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पैसे लगाकर बहुत कम समय में निवेशक करोड़पति बन गए. हम बात कर रहे हैं- फार्मा, बल्क ड्रग और फ्रेगरेंस जैसे क्षेत्र में कारोबार करने वाली भारत रसायन (Bharat Rasayan)की. जी हां! इस भारत रसायन के शेयर ने अपने शेयरधारकों को 20 साल में 40,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.


निवेशक हुए मालामाल!


इस केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयरों में 20 साल पहले 25,000 रुपये की निवेश रकम आज करोड़ों रुपये बन गए हैं. Bharat Rasayan Stock के इतिहास पर नजर डालें तो 12 नवंबर 2001 यह शेयर NSE पर 22 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, 15 नवंबर 2021 को भारत रसायन का शेयर 10,100 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.


ऐसे में अगर किसी निवेशक ने 12 नवंबर 2001 को Bharat Rasayan Stock में 25,000 रुपये का निवेश किया होता है तो आज उन्हें 1.14 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलता. वहीं, अगर किसी निवेशक ने 12 नवंबर 2001 को इस केमिकल स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह पैसा 4.5 करोड़ रुपये हो गया होता. बर्शतें निवेशन अपने निवेश को बनाए रखते.


तिमाही नतीजों का हाल


लॉकडाउन की वजह से कंपनी का एकीकृत लाभ भले थोड़ा नीचे आया है. लेकिन उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है. चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेट प्रॉफिट 35.4 प्रतिशत गिरकर 35.27 करोड़ रुपये रहा, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 54 करोड़ रुपये था. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर का प्रदर्शन काफी उत्साहजनक रहा है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock Tips: एक वर्ष में 258 रुपये से बढ़कर 905.85 रुपये हो गई इस शेयर की कीमत, क्या आपके पास है?


Multibagger Stock Tips: इस मेटल स्टॉक में निवेश करा सकता है आपका फायदा, ICICI Securities ने दी खरीदने की सलाह