Dhanteras 2021: दिवाली और धनतेरस पर सोना खरीदने की परंपरा रही है. इस दौरान ज्वैलर्स की तरफ से तरह-तरह के डिस्काउंट्स ग्राहकों के लिए दिए जाते हैं ताकि अधिक से अधिक लोग सोना खरीदें लेकिन इस दौरान ठग भी सक्रिय हो जाते हैं. धनतेरस के मौके पर सस्ता सोना देखकर उसे जल्दबाजी में नहीं खरीदना चाहिए. आज हम आपको नकली सोने की पहचान करने के तरीकों के बारे में बताएंगे: -


हॉलमार्क



  • गोल्ड जब भी खरीदें तो सबसे पहले उस पर हॉलमार्क देखें.

  • हॉलमार्क सर्टिफिकेशन का मतलब है कि सोना असली है.

  • यह ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की तरफ से दिया जाता है.

  • अगर आप किसी लोकल ज्वैलर्स से बिना हॉलमार्के वाले गहने खरीदते हैं तो इसका मतलब है कि आपको सोने के असली या नकली होने की जांच खुद करने की जरुरत है.

  • अधिकांश बड़े ब्रांड्स हॉलमार्क वाला गोल्ड बेचते हैं.


एसिड टेस्ट



  • नाइट्रिक एसिड का कोई असर असली सोने पर नहीं होता है.

  • सोन में अगर कॉपर, जिंक, स्टरलिंग सिल्वर या कुछ और है तो उस पर नाइट्रिक एसिड का असर दिखेगा.

  • टेस्ट करने के लिए गहने को थोड़ा सा स्क्रैच करें और उस पर नाइट्रिक एसिड डालें. सोना असली है तो कोई असर नहीं होगा.

  • हालांकि जब आप ये टेस्ट करें तो पूरी सावधानी बरतें नहीं तो एसिड से आपको भी नुकसान हो सकता है.


विनेगर टेस्ट



  • सोना असली है तो उस पर विनेगर की कुछ बूंदें डालने का कोई असर नहीं होता.

  • नकली गोल्ड पर विनेगर की बूंदें जहां पड़ेंगी वहां गहने का रंग बदल जाएगा.


फ्लोटिंग टेस्ट



  • सोना हार्ड मेटल है और पानी में नहीं तैरता.

  • एक बाल्टी में पानी लेकर गोल्ड ज्वैलरी को उसमें डालें. अगर गहना पानी में डूब जाता है तो जान लीजिए कि सोना असली है.

  • अगर गहना पानी में तैरता है तो इसका मतलब है कि आप नकली सोना खरीद लाए हैं.


चुंबक से टेस्ट



  • चुंबक से टेस्ट सोन के असली या नकली होने की पहचान करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है.

  • सोना कभी चुंबक की ओर आकृषित नहीं होता.

  • आपका गहना अगर चुंबक की ओर खिंचने लगे तो समझ लें कि वह नकली है.

  • अगर गहने पर चुंबक का कोई असर न दिखे तो सोना असली है.


यह भी पढ़ें: 


Dhanteras 2021: धनतरेस पर सोने की खरीदारी करते समय इन बातों का जरुर रखें ध्यान!


Dhanteras 2021: धनतेरस पर लक्ष्मी पूजन घर में ला सकता है अपार धन-वैभव, जानें पूजा सामग्री