Stock Tips: क्या आपने भी खरीदे हैं ये तीन शेयर, 2-3 हफ्ते में हो सकता है बड़ा मुनाफा!
Stock Tips: शेयर बाजार में भले ही कमजोरी के साथ कारोबार होता दिखाई दे रहा हो लेकिन इस बाजार में भी ऐसे कई शेयर हैं जिनमें कमाई का बेहतरीन मौका है. हम आपके लिए ऐसे ही खास शेयर लाए हैं. पढ़िए पूरी खबर.
Stock Tips: 10 नवंबर को बैंकिंग और मेटल इंडेक्स में बिकवाली के चलते भारतीय बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे. निफ्टी 200 अंकों के बड़े रेंज (17,850-18,050) में कारोबार कर रहा है और इसको ऊपरी स्तरों पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है. 29 अक्टूबर को निफ्टी ने 17,613 के स्तर पर बुलिश ABCD हार्मोनिक पैटर्न पूरा कर लिया. इसके बाद से निफ्टी कभी भी डेली चार्ट पर अपने संभावित रिवर्सल जोन के नीचे जाता नहीं दिखा. निफ्टी पिछले तीन कारोबारी सत्रों में अपने 21-day EMA से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है.
29 अक्टूबर से निफ्टी डेली चार्ट पर एक नैरो रेंज स्मॉलर डिग्री राइजिंग चैनल पैटर्न में कारोबार कर रहा है. निफ्टी ने वीकली चार्ट पर बुलिश हरामी कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है. निफ्टी अपने अपवर्ड राइजिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर टिका हुआ है. Nifty50 के लिए 17,800 के करीब इमीडिएट सपोर्ट है. अगर निफ्टी इस लेवल के भी नीचे जाता है तो फिर हमें 17,630 का स्तर भी देखनें को मिल सकता है. वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 18,250 पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है.
जोरदार तेजी वाले शेयर
Prestige Estates Projects: इस स्टॉक में 488 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ, 562 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है. 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 9.2 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
CDSL: CDSLमें 1,390 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ, 1560 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है. 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7.60 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
LG Balakrishnan & Brothers: इस स्टॉक में 510 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ, 600 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है. 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 10.7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Paytm लाई देश का सबसे बड़ा IPO, कभी कंपनी के मालिक को लेना पड़ा था 24% ब्याज पर कर्ज!
Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर RBI गवर्नर ने दी चेतावनी, अर्थव्यवस्था के लिये बताया खतरनाक