नई दिल्लीः यूपी की राजनीति में राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तो जमकर चल ही रहा है. लेकिन इस दौर में एक दिलचस्प बात सामने आई है और वो है राजनेताओं के पास मौजूद कार के बारे में.
समाजवादी पार्टी के नेताओं के पास हैं ये कार
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह के पास कुल 16 करोड़ की संपत्ति है जिसमें 17 लाख रुपये कीमत की टोयोटा कैमरी कार है.
यूपी के सीएम अखिलेश के पास पत्नी डिंपल यादव समेत कुल 24 करोड़ रुपये की संपत्ति है. अखिलेश के पास पजेरो कार है, वहीं उनकी पत्नी डिंपल के पास कोई कार नहीं है.
मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव का रियल एस्टेट का बिजनेस है और उन्होंने यूनियन बैंक से साढ़े 4 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. प्रतीक और उनकी पत्नी अपर्णा यादव दोनों के पास कुल 23 करोड़ की संपत्ति है. प्रतीक के पास लैंबोर्गिनी कार है जबकि अपर्णा के पास कोई कार नहीं है.
अब बात करते हैं देश के पीएम नरेंद्र मोदी के पास कौनसी कार है इसकी...
प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 1.73 करोड़ की संपत्ति हैं लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उनके पास कोई कार नहीं है. यानी देश के पीएम के पास सरकारी गाड़ियों की तो भरमार होगी पर उनके पास खुद की कही जाने वाली एक भी कार नहीं है.