Dodla Dairy ने किया 50 करोड़ में किया Krishna Milk का अधिग्रहण
Dodla Dairy Limited: डोडला डेयरी लिमिटेड ने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कर्नाटक की श्री कृष्णा मिल्क्स प्राइवेट लिमिटेड (Shree Krishna Milk Private Limited) का 50 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है.
![Dodla Dairy ने किया 50 करोड़ में किया Krishna Milk का अधिग्रहण Dodla Dairy acquires Krishna Milk in 50 crore rupees Dodla Dairy ने किया 50 करोड़ में किया Krishna Milk का अधिग्रहण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/d30a782fa28ccd9a18613f90808c8dae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dodla Dairy Limited: डोडला डेयरी लिमिटेड ने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कर्नाटक की श्री कृष्णा मिल्क्स प्राइवेट लिमिटेड (Shree Krishna Milk Private Limited) का 50 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है. डोडला डायरी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा है कि कंपनी ने श्री कृष्णा मिल्क्स का खरीद में गिरावट के आधार पर 50 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है.
कंपनी ने की 67.27 करोड़ की बिक्री
कंपनी के मुताबिक, इस अधिग्रहण के समझौते की तारीख से लगभग दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है और यह नकद में रूप में किया जाएगा. गौरतलब है कि कृष्णा मिल्क्स प्राइवेट ने 1989 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी. वह कर्नाटक में निजी क्षेत्र की पहली डेयरी कंपनी थी. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की बिक्री 67.27 करोड़ रुपये थी.
पिछले साल निकाला था आईपीओ
आपको बता दें कंपनी ने पिछले साल अपना आईपीओ पेश किया था. कंपनी के शेयर की बात की जाए तो यह स्टॉक आखिरी कारोबारी दिन 0.36 फीसदी चढ़कर 457.20 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा 5 दिन में कंपनी का शेयर 4.23 फीसदी चढ़ा है यानी स्टॉक में 18.55 रुपये की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा एक महीने में 0.70 फीसदी यानी 3.20 रुपये की बढ़त रही है.
यह भी पढ़ें:
Gold Price: हफ्तेभर में सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जल्दी से चेक करें रेट्स
Holi 2022: होली पर व्यापारियों की हुई बल्ले-बल्ले, 20,000 करोड़ से ज्यादा का हुआ व्यापार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)