Indian Railways: क्या आने वाले दिनों में देश की राजधानी नई दिल्ली से राज्यों के राजधानी को जोड़ने वाली राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें चलनी बंद हो जाएगी? क्या आने वाले दिनों में दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी बंद हो जाएगा? दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के बाद से ही ये कयास लगाया जा रहा है कि राजधानी शताब्दी और दुंरतों ट्रेनों की जगह वंदे भारत ट्रेनें चला करेंगी. लोकसभा में इसी मु्द्दे जुड़ा सवाल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूछा गया.
क्या नहीं चतेलगी राजधानी शताब्दी दुरंतो ट्रेनें?
लोकसभा सांसद रवि किशन और रवींद्र कुशवाहा ने प्रश्नकाल में रेल मंत्री से सवाल किया कि क्या सरकार आने वाले सालों में देशभर में वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है? इन लोगों ने रेल मंत्री से ये भी सवाल किया कि क्या सरकार राजधानी, शताब्दी, और दुरंतो ट्रेनों को वंदे भारत ट्रेनों के साथ बदलने जा रही है? क्या इन ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और अगर ऐसा है तो सरकार क्या एक्शन प्लान तैयार किया है? इन सवालों का जवाब देते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों का संचालन और भारतीय रेल नेटवर्क पर सेवाओं के प्रतिस्थापन का कार्य निरंतर जारी रहता है जो परिचालन व्यवहार्यता, वाणिज्यिक औचित्य के अधीन प्रक्रिया,रोलिंग स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर तय की जाती है.
फिलहाल चलती है दो वंदे भारत ट्रेनें
रेलमंत्री ने बताया कि वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस के 02 जोड़ी ट्रेनें 22435/22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस और 22439/22440 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है.
400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना
दरअसल इस साल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगली पीढ़ी की 400 सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेनें अगले तीन सालों में चलाने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा था कि कि न्यू जेनरेशन वंदे भारत ट्रेनें ऊर्जा बचाने के साथ ही यात्रियों को यात्रा के दौरान सुखद अनुभव प्रदान करेगी.
ये भी पढ़ें