इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या कोरोना वायरस का कवर मिलेगा ? जानिये खास बातें
हेल्थ पॉलिसी में यह कोई मायने नहीं रखता कि आपको कौन सी बीमारी है. वहीं आपके हॉस्पिटल में भर्ती होने पर यह पॉलिसी कवर करेगी
नई दिल्ली: पिछले कई सालों से भारत समेत दुनियां के कई देश खतरनाक वायरसों की वजह से बुरी तरह परेशान हुए हैं. कुछ खतरनाक वायरसों की बात करें तो इनमें जिका, स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू, मर्स और इबोला जैसी वायरसों ने दुनिपूरी दुनियां को परेशान किया है और अब कोरोना वायरस ने तेजी से दुनिया में तबाही मचा के रखी है.
हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस चीन से आया है, और आज की तारीख में यह दुनिया के 62 देशों को अपना शिकार बना चुका है. इस समय चीन में करीब 2200 से ज्यादा लोगों की मौत इस कोरोना वायरस से हुई है. इतना ही नहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 70,000 मामले सामने आए हैं और इनमें 6000 से ज्यादा लोग काफी गंभीर हालत में हैं. अब सवाल यह है कि आपने जो इंश्योरेंस पॉलिसी ली है, क्या उसमें कोरोना वायरस का कवर मिलेगा या नहीं ?
क्या इंश्योरेंस पॉलिसी में मिलेगा कोरोना वायरस का कवर?
जानकारों की मानें तो जिन लोगों ने पहले कोई पॉलिसी ली तो कोरोना वायरस का कवर उसमें मिलेगा. वैसे अभी यह एक नया वायरस है तो अभी तक इसका कोई टिका नहीं बना है. रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है उनकी उम्र 60 साला या इससे अधिक थी. इसके अलावा कोरोना वायरस के आने से पहले ही उनके शरीर में कई गंभीर बीमारी भी थी.
जानकारी के लिए बता दें कि हेल्थ पॉलिसी में यह कोई मायने नहीं रखता कि आपको कौन सी बीमारी है. वहीं आपके हॉस्पिटल में भर्ती होने पर यह पॉलिसी कवर करेगी, क्योंकि हेल्थ पॉलिसी आपके हर संक्रमण को कवर करती है फिर चाहे संक्रमण कितन ही खतरनाक ही क्यों न हो. ऐसे में कोरोना वायरस भी बेहद खतरनाक संक्रमण है. आपको बता दें कि सभी हेल्थ पॉलिसी में संक्रमण के दिन से हेल्थ कवर मिलता है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना जैसी नई बीमारियां पहले से मौजूद बीमारी के दायरे में नहीं आती है, ऐसे में यह आपके बेस हेल्थ कवर में शामिल है. यदि आप कोरोना का इलाज करवा रहे हैं तो आपको सभी तरह का इलाज, एम्बुलेंस कवर, अस्पताल में भर्ती होने सब कुछ आपकी हेल्थ पॉलिसी में मिलेगा.