एलन मस्क-विवेक रामास्वामी USA में घटाएंगे 500 बिलियन डॉलर की फिजूलखर्ची, हेल्थकेयर और NASA के खर्च भी रडार पर
DOGE USA Plan: अमेरिका के चुनावों में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिएशेंसी का नया विभाग बनाया है और इसकी कमान अपने दोस्त एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को सौंपी है.
DOGE USA Plan: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ही उनके फैसले चर्चा का विषय बन रहे हैं. उन्होंने सत्ता की कुर्सी हासिल करने से पहले ही अमेरिकी सरकार में कई बदलावों को मंजूरी दी है और उनपर काम भी शुरू हो चुका है. ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिएशेंसी यानी DOGE के नाम से जो विभाग बनाया गया है उसके जरिए अमेरिका में 500 बिलियन डॉलर के खर्चों को कम करने का प्लान तैयार है.
DOGE के नए लीडर अमेरिका में घटाएंगे 500 बिलियन डॉलर की फिजूलखर्ची
डोनाल्ड ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिएशेंसी नाम से एक नया विभाग बनाया है और इसकी कमान अपने दोस्त एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को सौंपी है. अब नया अपडेट ये है कि ये दोनों DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिएशेंसी) के अंतर्रगत यूएसए में कई विभागों में खर्चा कम करेंगे. इसके तहत जिन विभागों और मंत्रालयों के खर्चों में कटौती की जाएगी उनमें मुख्य रूप से हेल्थकेयर, बच्चों के लिए दी जाने वाली ग्रांट और NASA के लिए बजट कम करने की बात की गई है.
एलन मस्क को बनाया DOGE का प्रमुख
एलन मस्क की अमेरिकी प्रशासन में दखल के संकेत साफ हैं और अपने दोस्त को एलन मस्क को DOGE का प्रमुख भी बनाया है. ये एक ऐसी पोजीशन है जिसमें उन्हें कांग्रेस के विवादास्पद मेंबर्स के साथ करीबी रूप से मिलकर काम करना होगा. डोनाल्ड ट्रंप अक्सर टेस्ला-स्पेसएक्स, न्यरालिंक के सीईओ एलन मस्क के साथ सहयोग की बातें दोहराते रहते हैं और अब क्रिप्टोकरेंसी के फील्ड में जमकर निवेश करने की बात भी की जा रही हैं.
DOGE की स्थापना के मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने कही बड़ी बात
डोनाल्ड ट्रंप ने इस DOGE की स्थापना के मौके पर कहा कि मस्क और रामास्वामी बढ़ती सरकारी ब्यूरोक्रेसी को घटाने, अतिरिक्त नियामकीय आदेशों को कम करने के साथ फेडरल एजेंसियो में हो रही बर्बादी को कम करने और फेडरल स्ट्रक्चर की कुछ मोर्चों की रीस्ट्रक्चरिंग पर ध्यान देंगे.
ये भी पढ़ें
TIME: एलन मस्क आगे क्या करेंगे-टाइम मैगजीन ने छाप दी चेकलिस्ट, टेस्ला चीफ ने दिया करारा जवाब