Ratan Tata: ताज होटल देश के सबसे आलीशान और महंगे होटल में से एक है. पिछले कुछ दिनों से ताज होटल को लेकर एक लिंक्डइन पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का कारण बना हुआ है. रूबी खान नाम की एक लिंक्डइन यूजर ने ताज होटल के अंदर की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में एक कुत्ते सोता दिख रहा है. इस कुत्ते के ताज होटल में रहने की कहानी बेहद दिलचस्प है और इसका रतन टाटा के साथ एक बेहद खास कनेक्शन है. आइए जानते हैं इस बारे में.


कुत्तों के लिए खुले रहते हैं ताज होटल के दरवाजे


रूबी खान ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में बताया कि वह एक एचआर प्रोफेशनल हैं और जब उन्होंने ताज होटल के कैंपस में जमीन पर एक कुत्ते को सोते देखा तो वह हैरान रह गई. उनमें जिज्ञासा जगी और उन्होंने इसकी तस्वीर ले ली. इसके साथ ही ताज होटल के स्टाफ से इसके बार में पूछा तो उन्हें पता चला की इस कुत्ते का जन्म होटल के अंदर ही हुआ है और यह होटल का एक अभिन्न हिस्सा है. होटल स्टाफ को रतन टाटा की ओर से खास निर्देश दिया गया है कि अगर कोई जानवर ताज होटल के परिसर में प्रवेश करता है तो उसके साथ अच्छा व्यवहार किया जाएगा.



 


रूबी ने आगे लिखा कि ताज होटल में देश और विदेश के कई मेहमानों का वेलकम बड़े खुले दिल के साथ किया जाता है, लेकिन यह होटल जानवरों को भी बहुत अहमियत देता है. ताज होटल में सभी का बड़े आदर-भाव और प्रेम से सत्कार किया जाता है, जिसमें जानवरों भी शामिल है. यह सभी रतन टाटा के विचार हैं.


रतन टाटा को हैं जानवरों से बेहद प्यार


देश के दिग्गज कारोबारी में से एक रतन टाटा अपने सादे जीवन और उच्च विचारों के लिए जाने जाते हैं. उनका पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वह अक्सर जानवरों की सुरक्षा और उनके प्रति प्रेम को अपने पोस्ट के जरिए जाहिर करते रहते हैं. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों को रतन टाटा के यह विचार बेहद पसंद आ रहे हैं और लोग इसकी जमकर सराहना कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price: चांदी के दाम में आई जबरदस्त गिरावट, 1200 रुपये तक लुढ़के भाव, सोना भी फिसला