डॉलर के मुकाबले, रुपये के गिरने का सिलसिला केवल साल 2024 में ही शुरू नहीं हुआ है, बल्कि यह पिछले एक दशक से लगातार जारी है. 10 साल में रुपया डॉलर के मूल्य के मुकाबले 28 फीसदी और पिछले एक साल में तीन फीसदी नीचे जा चुका है. अब तो रुपये के गिरने पर राजनीति भी शुरू हो गई है. रुपये के इस कदर गिरने से आर्थिक विकास में भी सुस्ती की आशंका जताई जा रही है. 


27 दिसंबर को ऑल टाइम लो पर पहुंच गया रुपया 


रुपया 27 दिसंबर को 85 रुपये 59 पैसे प्रति डॉलर के हिसाब से ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था. जो इस साल एक जनवरी को 83 रुपये 19 पैसे प्रति डॉलर के लेवल से तीन फीसदी नीचे था. 27 दिसंबर को रुपये के मूल्य की यह गिरावट पिछले दो महीने में रिकॉर्ड स्तर पर थी. यहां तक कि सिंगल डे गिरावट में तो यह दो साल में सबसे ज्यादा थी. 10 अक्टूबर को एक डॉलर का मूल्य 84 रुपये से अधिक हो जाना चौंकाने वाला था.


19 दिसंबर को इसने 85 के पार जाकर बड़ा झटका दिया और 27 दिसंबर को को इंट्राडे ट्रेडिंग में एक डॉलर का मूल्य कुछ देर के लिए 85 रुपये 80 पैसे के बराबर हो गया था. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विश्लेषकों का अनुमान है कि 2025 में एक डॉलर का मूल्य 83 रुपये से 87 रुपये के बीच झूलता रहेगा.


16 मई 2014 को 58 रुपये 58 पैसे थी एक डॉलर की कीमत


टाइम्स ऑफ इंडिया की अप्रैल 2024 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 साल में डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 28 फीसदी गिरा है. यह स्थिति तब है जब प्रति डॉलर 60 रुपये के मूल्य की तुलना अप्रैल में 83 रुपये 31 पैसे प्रति डॉलर के हिसाब से की गई है. अगर इसकी तुलना 27 दिसंबर के 85 रुपये 59 पैसे प्रति डॉलर के हिसाब से करें तो आंकड़ा 46 फीसदी के पार चला जाता है.


ये भी पढ़ें: ESOPS: प्री-आईपीओ और सेकेंडरी डील में स्टार्टअप ने ईसॉप्स से खूब की कमाई, जानें कैसे हुआ फायदा