Dolly Khanna Portfolio: डॉली खन्ना ने इस ऑटो कंपनी में बढ़ाया निवेश, शेयर बना रॉकेट
Dolly Khanna Portfolio Update: डॉली खन्ना मिडकैप और स्मॉल कैप सेगमेंट की कंपनियों में निवेश करने के लिए जानी जाती हैं.
Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी Talbros Automative Components में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. 2022-23 की दूसरी तिमाही में डॉली खन्ना ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 1.10 फीसदी से बढ़ाकर 1.22 फीसदी कर दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद Talbros Automative के शेयर में जबरदस्त उचाल देखने को मिला. शेयर 7 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 508 रुपये तक जा उछला.
दरअसल जून सितंबर तिमाही के बाद कंपनी का शेयरहोल्डिंग डाटा सामने आया है. जिसमें ये खुलासा हुआ है कि डॉली खन्ना ने Talbros Automative में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 1.10 फीसदी से 1.22 फीसदी कर दिया है. उनके पास कंपनी के अब 1,50,2165 शेयर्स हैं जबकि अप्रैल से जून तिमाही तक पहले उनके पास 1,35,215 शेयर्स थे.
Talbros Automative पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल्स, टी-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स, एग्रीकल्चर मशीनरी सेगमेंट में मौजूद है. बीते एक साल में Talbros Automative के शेयर में 73 फीसदी का उछाल आया है. वहीं 2022 में अब तक शेयर ने निवेशकों को 26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इस खबर के सामने आने के बाद Talbros Automative के शेयर में शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में शानदार उछाल देखा गया. शेयर 508 रुपये तक जा उछला. हालांकि कारोबार खत्म होने पर शेयर 5.70 फीसदी की तेजी के साथ 494.75 रुपये पर क्लोज हुआ है.
आपको बता दें डॉली खन्ना मिडकैप और स्मॉल कैप सेगमेंट की कंपनियों में निवेश करने के लिए जानी जाती हैं. 1996 से उन्होंने बाजार में निवेश करना शुरू किया है और उनके पास 26 कंपनियों के शेयर्स है. उनका कुल नेटवर्थ 528 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें
Weak Rupee Impact: रसातल में रुपया, त्योहारों का मजा अब होगा फीका!