LPG Price Hike: आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है और आज से रसोई गैस (LPG Cylinder) महंगी हो गई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है. बढ़े हुए दाम आज से लागू हो गए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर (Delhi LPG Price) 1053 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर मिलेगा.


5 किलोग्राम वाला सिलेंडर भी महंगा
5 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं और इसमें 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की कटौती की गई है. 


जानें आपके शहर में कितने हो गए रसोई गैस के दाम


दिल्ली- 1053 रुपये
कोलकाता-1079 रुपये
मुंबई-1052.50 रुपये
चेन्नई-1068.50 रुपये


6 दिन में दूसरी बार घटे 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक बार फिर कटौती की गई है और इससे पहले 1 जुलाई को भी इसके दाम 198 रुपये घटाए गए थे. इस कटौती के बाद कई शहरों में 
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 198 रुपये तक सस्ता हो गया था. आज एक बार फिर इसमें 8.50 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद नए सस्ते दाम आप यहां जान सकते हैं.


दिल्ली- 2012.50 रुपये
कोलकाता-2132 रुपये
मुंबई-1975.50 रुपये
चेन्नई-2177.50 रुपये


पिछले एक साल में 200 रुपये से ज्यादा बढ़े दाम
पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 200 रुपये प्रति सिलेंडर से ज्यादा बढ़ चुके हैं. ये एक साल में 834.50 रुपये से आज 1053 रुपये पर आ चुके हैं यानी 200 रुपये से भी ज्यादा की बढ़त इन सिलेंडर के दाम में आ चुकी है. इससे पहले 19 मई 2022 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 4 रुपये का इजाफा किया गया था. 


ये भी पढ़ें


Edible Oil: सरकार ने एडिबल ऑयल कंपनियों के साथ आज बैठक बुलाई, कम होंगी रिटेल कीमतें? जानें क्या है प्लान


Electric Vehicle: कैब एग्रीगेटर्स, फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स कंपनियों को 2030 तक रखने होंगे सिर्फ इलेक्ट्रि्क व्हीकल