ICRA: चालू वित्त वर्ष में घटेगी दोपहिया वाहनों की बिक्री, जानें क्या है कारण?
Domestic 2W Sale: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (ICRA rating agency) इक्रा ने कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री मात्रा के आधार चालू वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 1-4 फीसदी घट सकती है.
![ICRA: चालू वित्त वर्ष में घटेगी दोपहिया वाहनों की बिक्री, जानें क्या है कारण? Domestic 2W volumes to contract 1percent to 4 percent in FY22 said by ICRA ICRA: चालू वित्त वर्ष में घटेगी दोपहिया वाहनों की बिक्री, जानें क्या है कारण?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/7a728554acf6d52f9e50f6521fcea1c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Domestic 2W Sale: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (ICRA rating agency) इक्रा ने कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री मात्रा के आधार चालू वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 1-4 फीसदी घट सकती है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि दोपहिया वाहनों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, पेट्रोल महंगा होने के साथ ही अन्य कारणों से यह कमी होगी.
1-4 फीसदी तक की आ सकती है गिरावट
इक्रा ने कहा कि त्योहारी सत्र के खराब प्रदर्शन ने निम्न आय वर्ग वाली आबादी की खरीद क्षमता के बारे में चेतावनी को भी उजागर किया है. इक्रा रेटिंग्स ने उम्मीद जताई कि त्योहारी सत्र के कमजोर प्रदर्शन के बाद वित्त वर्ष 2021-22 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री मात्रा के आधार पर 1-4 फीसदी तक घट जाएगी.
अप्रैल-अक्टूबर में बिक्री 80.5 लाख इकाई रही
वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 80.5 लाख इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधी में भी लगभग इतनी ही थी. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कर्ज अदायगी में चूक के चलते फाइनेंसर भी सतर्क हैं.
पिछले महीने आई 24.94 फीसदी की गिरावट
आपको बता दें वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी ने वाहनों की बिक्री को एक बार फिर से प्रभावित किया है. नतीजा ये रहा कि गाड़ियों की बिक्री फिर से गिर गई है. पिछले महीने यानि अक्टूबर 2021 में यात्री वाहनों (Passenger Vhicle) की बिक्री में 27.15 फीसदी की गिरावट देखी गई और दोपहिया वाहनों की सेल में अक्टूबर 2020 की तुलना में 24.94 फीसदी की गिरावट देखी गई
10 दिन पहले जारी किए थे आंकड़े
ये आंकड़े 10 दिन पहले सियाम यानि सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की तरफ से जारी किए गए थे. सियाम ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी से वाहन निर्माताओं का उत्पादन प्रभावित होने लगा है. इससे भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में सालाना आधार पर 27 फीसदी घट गई है.
यह भी पढ़ें:
Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें फटाफट कर लें चेक, सिर्फ एक SMS से घर बैठे हो जाएगा काम
IRCTC Package: इस न्यू ईयर पर करें मैसूर और ऊटी की सैर, फ्री में मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)