Air Traffic: अगस्त में बढ़ी हवाई यात्रा करने वालों की संख्या, घरेलू एयर ट्रैफिक में हुआ 23 फीसदी तक का इजाफा
Air Traffic in August 2023: अगस्त 2023 में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. कुल 1.24 करोड़ लोगों ने पिछले महीने हवाई यात्रा की है.
Domestic Air Traffic in August 2023: भारत में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2023 में भारत में हवाई यात्रियों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 22.81 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. 14 सितंबर को DGCA द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने देशभर में 1.24 करोड़ यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की है. वहीं पिछले साल यानी अगस्त 2023 में यह आंकड़ा 1.01 करोड़ थी.
इस एयरलाइंस का रहा दबदबा
सस्ती हवाई सेवा प्रदान करने वाली घरेलू एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने इस महीने भी बाजी मार ली. अगस्त 2023 में कुल 78.67 लाख यात्रियों ने इंडिगो के जरिए अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचे हैं. ऐसे में इस एयरलाइंस का मार्केट शेयर कुल 63.3 फीसदी रहा है. वहीं जुलाई 2023 में इंडिगो का शेयर 63.4 फीसदी रहा है. ऐसे में इसके शेयर में मामूली 0.1 फीसदी की कमी देखी गई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर विस्तारा का नाम है. इसके कुल हिस्सेदारी 9.8 फीसदी रही है. पिछले महीने विस्तारा का मार्केट शेयर 8.4 फीसदी रहा है. स्पाइसजेट का अगस्त 2023 में मार्केट शेयर 4.2 फीसदी से बढ़कर 4.4 फीसदी तक पहुंच गया है.
वहीं एयरएशिया के घरेलू मार्केट शेयर में पिछले महीने के मुकाबले कमी आई है. यह 9.9 फीसदी से घटकर 9.8 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं एयर इंडिया का मार्केट शेयर पिछले महीने के मुकाबले 7.5 फीसदी से घटकर 7.1 फीसदी तक पहुंच गया है. अकासा एयरलाइंस की हिस्सेदारी 5.2 फीसदी से घटकर 4.2 फीसदी हो गई है.
इस मामले में विस्तारा रही नंबर वन
ध्यान देने वाली बात ये है कि यात्रियों की संख्या में इंडिगो ने सभी एयरलाइंस को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन लोड फैक्टर के मामले में विस्तारा ने नंबर वन स्थान हासिल किया है. उसका लोड फैक्टर 91.3 फीसदी रहा है. वहीं देश के चार सबसे बड़े एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में कुल 89 फीसदी आने और जाने वाली फ्लाइट्स का संचालन करके इंडिगो ने नंबर वन स्थान हासिल किया है.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल में जारी तेजी के बीच इन शहरों में आज बदल गए डीजल और पेट्रोल के भाव