Domestic Air Travel: अप्रैल महीने में 132 लाख यात्रियों ने की घरेलू हवाई यात्रा, मार्च के मुकाबले 2.42% ज्यादा
Air Travel: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि 18 मई, 2024 को 6032 फ्लाइट्स में 4,60,649 यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की है. जबकि एक साल पहले 18 मई 2023 को 4,21,315 यात्रियों ने हवाई यात्रा की थी.
Domestic Air Travel: अप्रैल 2024 में घरेलू यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में उछाल देखने को मिला है. अप्रैल महीने में कुल 132 लाख (1.32 करोड़) यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की है जो कि मार्च 2024 के मुकाबले 2.42 फीसदी ज्यादा है. मार्च 2024 में कुल 128 लाख (1.28 करोड़) हवाई यात्रियों ने उड़ान भरा था. एविएशन सेक्टर की रेग्यूलेटर डीजीसीए ने ये डाटा जारी करते हुए बताया कि जनवरी से अप्रैल के दौरान घरेलू हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बीते साल के इसी अवधि के मुकाबले 3.88 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
डीजीसीए ने पैसेंजर अप्रैल 2024 के लिए ट्रैफिक डेटा जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में जनवरी से अप्रैल के दौरान कुल 523.46 लाख यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की है जो कि 2023 में इसी अवधि में उनकी संख्या 503.93 लाख रही थी. डीजीसीए ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चार मेट्रो शहरों बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के लिए घरेलू एयरलाइंस के शेड्यूल के वन टाइम परफॉर्मेंस जो तैयार किया गया है उसके मुताबिक अकासा एयर का परफॉर्मेंस 89.2 फीसदी के साथ सबसे बेहतर रहा है. एआईएक्स कनेक्ट 79.5 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर, विस्तारा 76.2 फीसदी के साथ तीसरे और 76.1 फीसदी के साथ इंडिगो चौथे और 72.1 फीसदी के साथ एयर इंडिया पांचवें स्थान पर है.
Traffic data of Domestic Airlines for the month of April 2024 has been uploaded on DGCA website and is available athttps://t.co/WG9aAiaHtA
— DGCA (@DGCAIndia) May 21, 2024
डीजीसीए की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल महीने में बोर्डिंग नहीं कर देने के चलते 1379 यात्री प्रभावित हुए हैं. उड़ानों के रद्द होने के चलते 32,314 यात्री प्रभावित हुए हैं और 109910 यात्री उड़ानों में हुई देरी के चलते प्रभावित हुए हैं. वहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट कर बताया कि घरेलू एविएशन जोरदार ग्रोथ दिखा रहा है. 18 मई, 2024 को 6032 फ्लाइट्स में कुल 4,60,649 यात्रा ने घरेलू हवाई यात्रा की है. जबकि ठीक एक साल पहले 18 मई 2023 को ये संख्या 4,21,315 थी जब 5623 फ्लाइट्स ने उड़ान भरा था.
Domestic aviation in India is witnessing an unprecedented growth, driven by factors such as concrete policies, economic development, and expansion of low-cost carriers. As more people gain access to air travel, the sector is expected to continue its upward trajectory. pic.twitter.com/7UxrHZDLb6
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) May 21, 2024
मंत्रालय ने कहा कि भारत में डोमेस्टिव एविएशन में बेहतर नीतियां, आर्थिक विकास और लो-कॉस्ट कैरियर्स जैसे अभूतपूर्व ग्रोथ देखने को मिल रहा है. मंत्रालय के मुताबिक, जैसे जैसे हवाई यात्रा करने में ज्यादा लोग सक्षम हो सकेंगे इस सेक्टर में लगातार तेजी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें
SBI चेयरमैन पद के लिए इंटरव्यू को अचानक FSIB ने किया स्थगित, नई सरकार के गठन के बाद होगी तारीख तय