Domestic Air Travel: 30 अप्रैल को घरेलू हवाई यात्रा करने वालों की संख्या ने बनाया नया कीर्तीमान, 4,56,082 पैसेंजर्स ने भरी उड़ान
Indian Aviation Industry: भारतीय एविएशन इंडस्ट्री लगातार नई ऊंचाईयों को छू रहा है और वो भी तब जब हवाई किराया आसमान छू रहा है.
![Domestic Air Travel: 30 अप्रैल को घरेलू हवाई यात्रा करने वालों की संख्या ने बनाया नया कीर्तीमान, 4,56,082 पैसेंजर्स ने भरी उड़ान Domestic air traffic touched an all-time high on 30 April 2023 When 456082 passengers flew On Single Day Domestic Air Travel: 30 अप्रैल को घरेलू हवाई यात्रा करने वालों की संख्या ने बनाया नया कीर्तीमान, 4,56,082 पैसेंजर्स ने भरी उड़ान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/196a25962f529a1aee6f2ab778ce38101682953453939267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Air Travellers In India: 30 अप्रैल 2023 रविवार को घरेलू हवाई यात्रा (Domestic Air Travel) करने वाले हवाई यात्रियों ( Air Travellers) की संख्या अब तक के ऐतिहासिक उच्च स्तरों पर जा पहुंची है. 30 अप्रैल को एक ही दिन में कुल 456082 पैसेंजरों ने हवाई यात्रा की है जो कि कीर्तीमान है.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल 2023 को रिकॉर्ड 4,56,082 घरेलू हवाई यात्रियों ने उड़ान भरी है जो कि कोविड के बाद एक रिकॉर्ड है. तो 27 अप्रैल 2023 को 3054 घरेलू उड़ानों ने उड़ान भरा था जो नया रिकॉर्ड है. नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्वीट किया कि भारतीय नागर विमानन क्षेत्र नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. कोविड-उपरांत, आसमान छूती घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या भारत के बढ़ते विकास और समृद्धि का संकेत है.
भारतीय नागर विमानन क्षेत्र नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है - कोविड-उपरांत, आसमान छूती घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या भारत के बढ़ते विकास और समृद्धि का संकेत है। pic.twitter.com/Iobij1asnk
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 1, 2023
30 अप्रैल 2023 को रिकॉर्ड 4,56,082 घरेलू हवाई यात्रियों ने 2978 फ्लाइट्स पर उड़ान भरी. मंत्रालय के मुताबिक उस दिन कुल 5947 फ्लाइट्स की मूवनेंट हुई है. कोरोना महामारी के बाद से घरेलू एयर ट्रैफिक में जबरदस्त रिकवरी आई है. कोरोना महामारी से पहले घरेलू यात्रियों की औसतन संख्या 3,98,579 थी. IATA के रिपोर्ट के मुताबिक पैसेंजर लोड फैक्टर के मामले में भारत अमेरिका, चीन और जापान जैसे देशों से भी आगे है.
सबसे हैरानी की बात ये है कि महंगे एटीएफ के चलते हवाई किराये के महंगे होने के बावजूद हवाई यात्रियों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है. गर्मी की छुट्टियों का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में हवाई यात्रियों की संख्या में और तेजी उछाल आने की संभावना जताई जा रही है. एयरपोर्ट्स पर सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ देखने को मिलेगी. घरेलू उड़ान के साथ साथ इंटरनेशनल उड़ान भरने के लिए भी यात्रियों की जमघट एयरपोर्ट पर होगी. केंद्र सरकार एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को लेकर अभी से सतर्क हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद बृहस्पतिवार 27 अप्रैल 2023 को देश भर के हवाई अड्डों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की समीक्षा की है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)