Airfare Cap Removed: आने वाले दिनों में हवाई सफर महंगा हो सकता है. क्योंकि सरकार घरेलू उड़ान के लिए किराया तय करने का अधिकार फिर से एयरलाइंस को सौंपने वाली है. केंद्र सरकार ने ये फैसला किया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर मई 2020 में घरेलू उड़ान के लिए एयरफेयर लिमिट तय करने की जो शुरुआत हुई थी 31 अगस्त 2022 से उसे को वापस ले लिया जाएगा.  


नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि घरेलू उड़ान के एयर फेयर पर तय सीमा को हटाने का फैसला हवाई ईंधन की कीमतों और उसी रोजाना मांग की समीक्षा के बाद लिया गया है. सेक्टर में स्ठायित्व आ चुका है और हमें उम्मीद है कि घरेलू एयर ट्रैफिक में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 






नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि घरेलू विमान ऑपरेशन और हवाई सफर के लिए यात्रियों की मांग के स्टेटस की समीक्षा के बाद ये फैसला लिया गया है कि एयर फेयर बैंड को 31 अगस्त 2022 के खत्म करने का फैसला लिया गया है. 






आपको बता दें रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी के बाद हवाई ईंधन के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी आ गई थी. जिससे एयरलाइंस कंपनियों पर वित्तीय बोझ बढ़ा था. जबकि टिकट का किराया तय करने का अधिकार भी उनके पास नहीं था. हालांकि हाल के दिनों में हवाई ईंधन के दामों में कमी आई है.


ये भी पढ़ें


Tur Urad Prices Hike: गेंहू-चावल के बाद अब अरहर और उरद की बढ़ी कीमतें, भारी बारिश से फसल को नुकसान!


Rakshabandhan Gift: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट कर सकते हैं ये आर्थिक उपहार, जिंदगी भर आएंगे काम