Steel Price Hike: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ( Russia Ukraine War) का असर दिखने लगा है. डोमेस्टिक स्टील कंपनियों ( Doemstic Steel Companies) ने हॉट-रोल्ड क्वाइल (HRC) और टीएमटी बार (TMT bar) की कीमतों में 5,000 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. पूर्वी यूरोप में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के चलते सप्लाई चेन की दिक्कत बढ़ गई है जिसके कारण स्टील की कीमतों में यह उछाल देखने को मिल रहा है.
माना जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है और रूस और यूक्रेन के बीच तनाव गहराने के साथ ही कीमतों में और बढ़ोतरी आएगी. स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब प्रति टन HRC की कीमत 66,000 होगी जबकि प्रति टन TMT bars की कीमत 65000 होगी.
रूस और यूक्रेन के बीच की यह लड़ाई सप्लाई चेन में अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिक्कतें पैदा कर रही है जिससे उत्पादन लागत में बढ़ोतरी आ रही है. मौजूदा समय में कोकिंग कोल 500 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है. Coking coal की कीमत में पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में 20 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. भारत अपने कोकिंग कोल के कुल खपत का 85 फीसदी इंपोर्ट के जरिए पूरा करता है. Coking coal का स्टील इंडस्ट्री में बड़ी मात्रा में उपयोग होता है. भारत में सबसे बड़ी मात्रा में Coking coal ऑस्ट्रेलिया , फिर साउथ अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका से आता है.
हॉट-रोल्ड क्वाइल (HRC) और टीएमटी बार (TMT bar) का उपयोग ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कंस्ट्रक्शन के अलावा रियल एस्टेट सेक्टर में किया जाता है. स्टील की कीमत बढ़ने से घर निर्माण से लेकर, गाड़ियां के अलावा कंज्यूमर गुड्स का महंगा होना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें