DOMS Industries IPO: फ्लेयर के बाद अब डॉम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ पर नजर, निवेशकों पर हो सकती है पैसों की बरसात
DOMS Industries IPO: पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू 1212 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 96 करोड़ रुपये रहा था. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि निवेशक इसके आईपीओ को हाथों हाथ लेंगे.
DOMS Industries IPO: देश की दूसरी सबसे बड़ी पेंसिल और स्टेशनरी आइटम्स बनाने वाली कंपनी डॉम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) के आईपीओ पर सबकी नजर है. मुनाफे के रथ पर सवार कंपनी का आईपीओ 12 दिसंबर को लॉन्च होगा और 15 दिसंबर को इसकी क्लोजिंग हो जाएगी. हाल ही में एक और जानी-मानी स्टेशनरी आइटम्स बनाने वाली कंपनी फ्लेयर के आईपीओ (Flair IPO) को लोगों ने हाथों हाथ लिया था. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि डॉम्स इंडस्ट्रीज के शेयर निवेशकों को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं.
तेजी से बढ़ रहा डॉम्स इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू
स्टेशनरी आइटम्स के बाजार के 16 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई गई है. ऐसे में इस आईपीओ पर पैसा बरसने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 683.6 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 23 के अंत तक तेजी से बढ़कर 1212 करोड़ रुपये हो चुका था. कंपनी का शुद्ध लाभ 96 करोड़ रुपये था.
T+3 रूल में आईपीओ लाने वाली पहली कंपनी बनेगी
देश में स्टेशनरी प्रोडक्ट मार्केट लगभग 38 हजार करोड़ रुपये का है. डॉम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ का साइज 1200 करोड़ रुपये होगा. इसमें फ्रेश इशू 350 करोड़ और ऑफर फॉर सेल 850 करोड़ रुपये का होगा. डोम्स इंडस्ट्रीज T+3 टाइमलाइन में शेयर बाजार में आईपीओ लाने वाली पहली कंपनी बन जाएगी. अभी तक कंपनियां आईपीओ लाने पर T+6 फॉर्मैट का इस्तेमाल करती हैं. मगर, सेबी ने 1 दिसंबर, 2023 से नए नियम लागू कर दिए हैं.
प्रमोटरों की हिस्सेदारी 75 फीसदी रह जाएगी
डॉम्स इंडस्ट्रीज में पार्टनर और इटली की कंपनी फिला (Fabbrica Italiana Lapis ed Affini) इस आईपीओ के जरिए अपना कुछ हिस्सा बेचकर 800 करोड़ रुपये इकठ्ठा करेगी. फिला की कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी है. साथ ही प्रमोटर संतोष रसिकलाल रवेशिया, केतन मनसुखलाल रजनी, संजय मनसुखलाल रजनी और चांदनी विजय सोमैया भी अपनी हिस्सेदारी बेचकर 400 करोड़ रुपये बनाएंगे. इस आईपीओ के बाद भी कंपनी में फिला समेत सभी प्रमोटरों की हिस्सेदारी 75 फीसदी रहेगी.
नया प्लांट बनाएगी कंपनी
आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी नया प्लांट बनाने में करेगी. इस प्लांट से कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की उत्पादन क्षमता बढ़ा सकेगी. हाल ही में कंपनी ने इसके लिए 40 एकड़ जमीन खरीदी थी. कंपनी में फिलहाल 15 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10 प्रतिशत शेयर रखे गए हैं. गुजरात के वलसाड जिले का उम्बरगांव कस्बा देश के पेंसिल टाउन के रूप में जाना जाता है. यहां देश की दो दिग्गज कंपनियों का मुख्यालय है. हिन्दुस्तान पेंसिल्स (Hindustan Pencils) के पास सेगमेंट की 40 फीसदी और डॉम्स के पास 30 फीसदी हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें
3rd Largest Economy: आर्थिक मोर्चे पर एक और खुशखबरी, भारत जल्द बन जाएगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी