Doms Industries Listing: डॉम्स इंडस्ट्रीज के शेयरों ने आज निवेशकों को बंपर कमाई कराई है और ये जोरदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. BSE पर डॉम्स इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग 1400 रुपये पर हुई है और ये करीब 77.21 फीसदी का प्रीमियम अपने निवेशकों को पहले ही दिन दे चुका है. पब्लिक इश्यू में निवेशकों को 790 रुपये पर इसके शेयर अलॉट हुए हैं.
हर शेयर पर निवेशकों को 610 रुपये की धमाकेदार कमाई
डॉम्स इंडस्ट्रीज के हर शेयर पर निवेशकों को 610 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिला है क्योंकि आईपीओ में शेयरों का इश्यू प्राइस 790 रुपये था. जिन निवेशकों को एक लॉट मिला उन्हें कुल 18 शेयर मिले होंगे और इन पर कुल 10,980 रुपये का सीधा मुनाफा मिल चुका है. इसे ऐसे समझें कि एक लॉट के लिए निवेशकों ने 14,220 रुपये का खर्च किया और आज डेब्यू के साथ ही इनकी कीमत 25,200 रुपये हो गई. यानी डायरेक्ट 10,980 रुपये का प्रॉफिट वो भी केवल 5 दिनों में मिल चुका है. 15 दिसंबर को डॉम्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हुआ था और आज 20 दिसंबर को ये शेयर लिस्ट हो गए हैं.
डॉम्स इंडस्ट्रीज का शेयर BSE पर 1400 रुपये पर सेटल हुआ था
डॉम्स इंडस्ट्रीज का शेयर BSE पर 1400 रुपये पर सेटल हो गया था जो कि इसके 790 रुपये के इश्यू प्राइस से 77 फीसदी का गेन है.
डॉम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ की खास बातें
- डॉम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 750 रुपये से लेकर 790 रुपये प्रति शेयर तय हुआ था.
- इसके एक लॉट में 18 शेयर दिए गए जबकि रिटेल निवेशक कम से कम 18 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते थे.
- अधिकतम 14 लॉट यानी कुल 252 शेयरों पर बोली लगाने का मौका निवेशकों को मिला था.
कितना सब्सक्राइब हुआ था डॉम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ
स्टेशनरी कंपनी डॉम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 93 गुना ओवरसब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ था. आईपीओ मे संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कैटगरी 116 गुना सब्सक्राइब हुई है और रिटेल निवेशकों ने भी जमकर इस आईपीओ में पैसा लगाया गया. रिटेल निवेशकों को कोटा 70 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था.
क्या करती है डॉम्स इंडस्ट्रीज
देश की दूसरी सबसे बड़ी पेंसिल और स्टेशनरी आइटम्स बनाने वाली कंपनी डॉम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ पर सबकी नजरें थी. कंपनी का आईपीओ 12 दिसंबर को खुलकर15 दिसंबर को बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें