Bitcoin: क्रिप्टोकरेंसी के दाम में आज तेजी देखी जा रही है और इसमें बिटकॉइन की कीमत फिर से 96,000 डॉलर के पास चली गई है. अमेरिका से आ रही खबरों के बाद क्रिप्टोकरेंसी, खासकर बिटकॉइन के दाम में और उछाल आने की पूरी उम्मीदें हैं. आज बिटकॉइन के दाम देखें तो ये 517.70 डॉलर या 0.54 फीसदी की उछाल के साथ 95,446.28 डॉलर के रेट पर है.
SEC के नए चेयरमैन की भर्ती के लिए पॉल एटकिन्स का इंटरव्यू हुआ
दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले देश अमेरिका में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने से पहले ही कई संगठनात्मक बदलाव लगातार देखने को मिल रहे हैं. अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के नए चेयरमैन की भर्ती के लिए पॉल एटकिन्स का इंटरव्यू लिया गया है. बता दें कि पॉल एटकिन्स क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल ऐसेट्स के समर्थक हैं. इसी के चलते ये माना जा सकता है कि एसईसी के मौजूदा चेयरमैन गैरी जेंसलर के जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप पॉल एटकिन्स को एसईसी चेयरमैन के तौर पर नियुक्त कर सकते हैं. मामले की जानकारी रखने वाले कुछ सदस्यों के आधार पर ये खबर आई है.
डिजिटल ऐसेट के पक्षधर हैं पॉल एटकिन्स
पॉल एटकिन्स डिजिटल ऐसेट्स के मजबूत समर्थक हैं और इससे पहले वो जॉर्ज डब्ल्यू बुश ऐडमिनिस्ट्रेशन में रिपबल्किन एसईसी कमिश्नर के तौर पर कार्य कर चुके हैं. वो इस समय डिजिटल ऐसेट्स और फिनटेक कंपनियों के पक्षधर हैं और इसी के चलते ये साफ है कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान क्रिप्टोकरेंसी जैसे वर्चुअल करेंसी ऐसेट्स को जमकर उछाल मिलने वाला है.
SEC के प्रमुख गैरी जेंसलर पहले ही कर चुके इस्तीफे का ऐलान
गैरी जेंसलर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वो सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे रहे हैं. 20 जनवरी 2025 को उनका आखिरी कार्यकारी दिन होगा. खास बात ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत साफ होते ही उन्होंने इस इस्तीफे का ऐलान कर दिया था. दरअसल वो डिजिटल ऐसेट्स या क्रिप्टोकरेंसी जैसे वर्चुअल करेंसी के खिलाफ हैं. पूर्व गोल्डमैन सैक्स के बैंकर के तौर पर उन्होंने अपने कार्यकाल में क्रिप्टो ऐसेट्स पर कड़ा रुख अपनाए रखा जिसके बाद कई क्रिप्टो एक्सचेंज और संस्थाओं पर कड़े एक्शन लिए. सैम बैंकमैन के एफटीएक्स एक्सचेंज के धराशायी होने की घटना भी इन्हीं के कार्यकाल के दौरान हुई.
ये भी पढ़ें