Doorstep Banking Facility: भारत में बैंकिंग सेवाओं में बहुत बड़े बदलाव आ गए हैं. आजकल ज्यादातर लोग बैंक से जुड़ें ज्यादातर काम को ऑनलाइन माध्यम से निपटा लेते हैं, लेकिन आज भी कुछ कामों के लिए बैंकों पर निर्भर होना पड़ता है. इसमें बैंकों में चेक जमा करना, कैश विड्रॉल करना, पैसे जमा करना आदि जैसे जरूरी काम शामिल है. मगर कई बार लोग इन सर्विसेज का लाभ इसलिए नहीं उठा पाते हैं क्योंकि वह ब्रांच विजिट असमर्थ होते हैं. ऐसे में इस तरह के ग्राहकों को लिए देश के कई बैंकों ने डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा शुरू की है. आइए जानते हैं क्या होती है डोर स्टेप बैंकिंग और कौन लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं-


इन लोगों को मिलती है डोर स्टेप बैंकिंग फैसिलिटी


डोर स्टेप बैंकिंग फैसिलिटी को बैंकों ने केवल उन कस्टमर्स के लिए शुरू किया है जो बैंक आने में असमर्थ हैं. ऐसे में इस सर्विस का लाभ केवल सीनियर सिटीजन और विकलांग ही उठा सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि कुछ बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को भी यह सुविधा देते हैं. इसके जरिए ग्राहक चेक जमा करना, कैश डिपॉजिट और विड्रॉल जैसी सुविधाएं मिलती है.


ये बैंक दे रहें डोर स्टेप फैसिलिटी-



  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)


देना पड़ता है चार्ज-


आपको बता दें कि डोर स्टेप फैसिलिटी का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को बैंकों को अलग से शुल्क देना पड़ता है. यह शुल्क बैंकों के हिसाब से तय होता है. इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना पड़ता है. इसके बाग यहां से आप इस सर्विस की बुकिंग करवा सकते हैं. हाल ही में कई बैंकों ने नवंबर के महीने में अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा दी थी. 


PNB, SBI जैसे बैंक वित्तीय ट्रांजैक्शन के लिए 100 रुपये का शुल्क बतौर डोर स्टेप सर्विस के रूप में लेते हैं. अगर आप HDFC बैंक का का कैश पिकअप डिलीवरी की सुविधा लेते हैं तो आपको 200 रुपये का शुल्क देना होगा. इसमें आप 5,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये कैश ट्रांजैक्शन डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. अगर आप इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि यह सर्विस केवल उन ग्राहकों को मिलेगी जो बैंक की ब्रांच के 3 से 5 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं.


ये भी पढ़ें-


Business Startup Classroom: जानें क्‍या है बीटा टेस्टिंग जो स्टार्टअप्स के लिए करती है नींव का काम