Electricity KYC Update Scam News: दूरसंचार विभाग ने इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट स्कैम को लेकर सख्त हो गई है. डिपार्टमेंट ने ऐसे कई मोबाइल नंबर्स की पहचान की है जिसके जरिए कस्टमर्स के साथ साइयबर क्राइम और फाइनेंशियल फ्रॉड को अंजाम दिया गया है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस (Department of Telecommunications) ने पूरे देश में आईएमईआई (IMEI) बेस्ड 392 मोबाइल हैंडसेट्स को ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं जिसके जरिए सायबर क्राइस और फाइनेंशियल फ्रॉड को अंजाम दिया गया है. 


इलेक्ट्रिसिटी KYC अपडेट स्कैम के खिलाफ कार्रवाई 


संचार मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस ने इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट स्कैम में शामिल मोबाइल नंबरों के जरिए किए गए फ्रॉड के बाद नागरिकों की सुरक्षा के लिए टारगेटेड एक्शन लेना शुरू कर दिया है. दूरसंचार विभाग ने सभी पूरे देश में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को आईएमईआई बेस्ड 392 मोबाइल हैंडसेट्स को ब्लाॉक करने का आदेश दिया है जिसके जरिए सायबर क्राइम, फाइनेंशियल फ्रॉड को अंजाम दिया गया था. टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को इन मोबाइल हैंडसेट्स से जुड़े 31,740 मोबाइल कनेक्शन के री-वेरिफिकेशन करने के आदेश दिए हैं. री-वेरिफिकेशन में पहचान साबित नहीं होने पर उन मोबाइल नंबर्स को को डिस्कनेक्ट करने के साथ इससे जुड़े हैंडसेट्स को ब्लॉक करने के आदेश जारी कर दिए जायेंगे. 




दूरसंचार विभाग ने बताया कि जागरुक और अलर्ट रहने वाले नागरिकों ने दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल की चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्यूनिकेशंस फैसिलिटी पर फ्रॉड कम्यूनिकेशन (Chakshu-Report Suspected Fraud Communications) को रिपोर्ट किया है जो संदेहास्पद थे. नागरिकों ने फ्रॉडस्टरों द्वारा इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट से जुड़े एसएमएस और व्हाटसएप मैसेज को रिपोर्ट किया साथ ही यूजर को डिवाइज पर कंट्रोल हासिल करने के लिए साझा किए गए फर्जी एपीके फाइल्स (APK files) को रिपोर्ट किया. 


दूरसंचार विभाग ने चक्षु पोर्टल के जरिए पांच संदेहास्पद नंबरों की पहचान की. पोर्टल के एआई-आधारित एनालसिस ने खुलासा किया कि 392 हैंडसेट जो 31,740 मोबाइल नंबर से लिंक्ड है उसका इस्तेमाल सायबर और फाइनेंशियल फ्रॉड करने के लिए किया गया है.


ये भी पढ़ें 


156 प्रचंड हेलीकॉप्टर के टेंडर मिलने पर रॉकेट बना HAL का शेयर, ऑलटाइम हाई पर कर रहा ट्रेड