Double-Decker seats in Flight: 23 साल के एक स्टूडेंट ने ऐसा कॉन्सेप्ट पेश किया है, जो हवाई उड़ान के मामले में गेमचेंजर साबित हो सकता है. इसे दो साल पहले 2021 में अलेजांद्रो नुनेज विसेंट नामक छात्र ने अपने कॉलेज प्रोजेक्ट के तहत डबल डेकर सीट वाली एयरक्रॉफ्ट का कॉन्सेप्ट पेश किया था, जिसपर लगातार दो साल तक काम किया और इसे अब जर्मनी के हैम्बर्ग में एयरक्राफ्ट इंटिरियर्स एक्सपो (AIX) में पेश किया गया है. 


डिजाइनर अलेजांद्रो ने कहा कि ये यात्रियों के लिए काफी आरामदायक होगी और उड़ान क्षेत्र में एक नया परिवर्तन लेकर आ सकती है. साथ ही ये यात्रियों के लिए एक अलग अनुभव देगी. लोग मान रहे हैं कि ये वर्तमान में इकॉनोमी क्लास में मौजूद सीटों को​ रिप्लेस कर देगी. इससे यात्रियों के बीच की दूरी भी बनी रहेगी और आराम से सफर भी कर सकेंगे. इस डबल डेकर एयरक्रॉफ्ट की डिजाइन की गई सीटों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. 


कैसी होगी इन सीटों की डिजाइन 


डिजाइनर अलेजांद्रो के मुताबिक, ये इकोनॉमी क्लास की यात्रा को पूरी तरह से आरामदायक बना देगी. इसे इस तरह से तैयार किया जाएगा, जिसमें ऊपर के सीट पर जाने के लिए सीढ़ियां लगाई जाएंगी और सीट पर कुशन लगाया जाएगा. सामान रखने के लिए भी अतिरिक्त स्पेस होगा और दोनों ऊपर वाली सीट के बीच में एक नीचे वाली सीट होगी. 


सोने में भी आरामदायक 


नीचे वाली सीट को भी काफी अरामदायक बनाया जाएगा, ताकि यात्री अपने पैर आसानी से फैला सकते हैं और पीछे किसी यात्री को तकलीफ भी नहीं होगी. इसका मतलब है कि यात्रियों के लिए सोने में आरामदायक होगा. इसके होने से ओवरहेड केबिन स्पेस से भी छुटकारा मिलेगा. 



किन विमानों में आ सकती हैं ये सीटें 


डिजाइनर का मानना है कि इस डिजाइन को भविष्य में बोइंग 747 या एयरबस A-330 जैसे हवाई जहाजों में डिजाइन किया जा सकता है. 


जहाज का भार भी होगा कम 


इस डबल डेकर सीट के आने से हवाई जहाज पर वजन भी कम होगा. इससे ज्यादा स्पेस भी मिलेगा और ज्यादा यात्री भी सफर कर पाएंगे. इस डिजाइन को सोशल मीडिया पर अच्छे और बूरा दोनों तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है. ऐसे में ये काफी चर्चा का सब्जेक्ट बन चुका है. 


ये भी पढ़ें 


Zomato Share Price: जोमैटो के शेयरहोल्डर्स के लिए राहत की खबर, एक साल बाद फिर 76 रुपये के IPO प्राइस लेवल को स्टॉक छूने में हुआ कामयाब