Syrma SGS Tech Share Price : आईपीओ की स्‍टॉक मार्केट (IPO Stock Market) में सिरमा एसजीएस (Syrma SGS) कंपनी के काफी मजबूती के साथ लिस्टिंग हुई है. Syrma Tech कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग-डे पर 34 फीसदी तक का रिटर्न दे दिया है. बाजार के उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार की मजबूत लिस्टिंग आईपीओ मार्केट के लिए बेहतर संकेत दे दिया हैं.


नया शेयर हुआ लिस्‍ट
वैसे बीते 1 साल में कई शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. करीब 3 महीने बाद कोई नया शेयर बाजार में लिस्‍ट हुआ है. ट्रेडिंग के पहले दिन 270 फीसदी तक रिटर्न दे दिए हैं. 1 साल की बात करें तो ऐसे 6 शेयरो ने लिस्टिंग डे पर 100 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिला है.


ये है बेहतर रिटर्न वाले IPO
इस साल सिरमा एसजीएस के अलावा 5 कंपनियां से 20 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न निवेशकों को मिला है. सिरमा के अलावा इसमें 3 जून को लिसट होने वाली Aether Ind ने लिस्टिंग डे पर 21 फीसदी रिटर्न दिया है. 9 मई 2022 को लिस्‍ट होने वाली Campus Active ने लिस्टिंग डे पर 30 फीसदी रिटर्न दिया. 13 अप्रैल को लिस्ट  होने वाली कंपनी Hariom Pipe के शेयर ने लिस्टिंग डे पर 47 फीसदी रिटर्न दिया. वही 7 अप्रैल को लिस्‍ट होने वाली Uma Exports ने लिस्टिंग डे पर 24 फीसदी रिटर्न दिया है.


इन आईपीओ ने दिया 100 से ज्‍यादा रिटर्न 



  • सीगाछी इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries) शेयर बाजार में 15 नवंबर 2021 को लिस्टिंग में आई. यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 163 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 604 रुपये पर बंद हुआ. यानी इसमें पहले ही दिन 270 फीसदी रिटर्न मिल गया. वहीं अभी इसका भाव 275 रुपये के आस पास है. इसमें अभी तक 75 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है.

  • लटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics) ने 23 नवंबर 2021 को शेयर की बाजार में लिस्ट हुई थी. यह लिस्टिंग डे पर इश्यू प्राइस 197 रुपये की तुलना पर 488.60 रुपये पर बंद हुआ. इसमें पहले ही दिन 148 फीसदी रिटर्न मिला. अभी इसका भाव 377 रुपये है. यानी इसमें 91 फीसदी रिटर्न मिला है.

  • शेयर की बाजार में पारस डिफेन्स (Paras Defence) लिस्टिंग 1 अक्टूबर 2021 को हुई थी. यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 175 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 499 रुपये पर बंद हुआ. यानी इसमें पहले ही दिन 185 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं अभी इसका भाव 640 रुपये के आस-पास है. इसमें ओवरआल रिटर्न 265 फीसदी है.

  • तत्त्व चिंतन फार्मा चेम (Tatva Chintan Pharma Chem) ने 29 जुलाई 2021 को लिस्टेड हुई. यह अपने इश्यू प्राइस 1083 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 2310 रुपये पर बंद हुआ. यानी 1 दिन में 113 फीसदी रिटर्न मिला. अभी शेयर का भाव 2440 रुपये के आस-पास है. ओवरआल रिटर्न 125 फीसदी रहा है.

  • G R इंफ्राप्रॉजेक्ट्स (G R Infraprojects) शेयर बाजार में 19 जुलाई 2021 को लिस्ट हुआ. यह अपने इश्यू प्राइस 837 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 1747 रुपये पर बंद हुआ. सिर्फ 1 दिन में 109 फीसदी रिटर्न मिला. अभी शेयर का भाव 1390 रुपये चल रहा है. इस लिहाज से ओवरआल रिटर्न 66 फीसदी रहा.

  • शेयर बाजार में इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) 2 फरवरी 2021 को लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग डे पर इश्यू प्राइस 1490 रुपये की तुलना में 3119 रुपये पर बंद हुआ है. यानी 1 दिन में 109 फीसदी रिटर्न मिला है. अभी शेयर का भाव 1707 रुपये है. इस लिहाज से ओवरआल रिटर्न घटकर 15 फीसदी रहा है.


ये भी पढ़ें


Vande Bharat Train: वंदे भारत ने ट्रायल रन में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, वीडियो वायरल


Smartwatch Market: भारत के स्मार्टवॉच बाजार में 347 फीसदी की हुई बढ़ोतरी, चीन को पछाड़ा