क्यों लगी होती है ज्यादातर एटीएम और क्रेडिट कार्ड पर उड़ते हुए कबूतर की स्टिकर?
Dove symbol on cards: क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर डव होलोग्राम दिखाई पड़ने पर यह पता चलता है कि कार्ड वैलिड है और वित्तीय लेन-देन में जोखिम का खतरा नहीं है.
Dove symbol on cards: आज के समय में खरीददारी से लेकर बिल का भुगतान करने जैसे कई कामों के लिए हम क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. अब कैश की जगह कार्ड्स लेने लगे हैं, जिन्हें कैरी करना आसान होता है. लेकिन क्या आपने कभी अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड को ध्यान देखा ? और अगर देखा होगा तो कई क्रेडिट या डेबिट कार्ड में आपको एक उड़ता हुआ कबूतर नजर आएगा. क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर लगे इस होलोग्राम स्टीकर का क्या मतलब होता ? आइए आज इस खबर में हम आपको इसकी जानकारी देते हैं.
डव सिंबल का यह है मतलब
अगर आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर उड़ते हुए कबूतर का सिंबल है, तो इसका मतलब यह है कि आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड में कॉन्टैक्टलेस फीचर है. यानी कि ट्रांजेक्शन के दौरान इसे स्वॉइप करने की जरूरत नहीं, बल्कि कार्ड को महज टैप करने मात्र से भुगतान हो जाता है. यह होलोग्राम कार्ड के आगे या पीछे हो सकता है, जो लाइट को रिफ्लेक्ट करता है. कार्ड को मूव करने पर यह कबूतर उड़ता हुआ दिखाई देने लगता है.
कार्ड की वैलिडिटी को दर्शाता है होलोग्राम
क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर होलोग्राम भुगतान करने की प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाता है. इस होलोग्राम के होने से पता चलता है कि कार्ड वैलिड है. जब कोई आपको कार्ड से पेमेंट कर रहा है, तो यह जरूर देख लें कि कार्ड पर होलोग्राम स्टीकर है या नहीं. उड़ते हुए कबूतर के स्टीकर वाला होलोग्राम उन कार्डों के लिए जरूरी है, जो प्रीमियम वीजा ब्रांड मार्क (PVBM) का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
PVBM में सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं, जो किसी प्रकार की जालसाजी को होने से रोकता है. ये कबूतर या डव होलोग्राम के किसी भी वर्जन से बेहतर होते हैं. जिस तरह से वीजा डव होलोग्राम का इस्तेमाल करता है उसी तरह से मास्टर कार्ड वर्ल्ड मैपमैप, डिस्कवर-ए ग्लोब होलोग्राम का इस्तेमाल करता है. अमेरिकन एक्सप्रेस के कुछ कार्ड पर अमेरिकन एक्सप्रेस की ईमेज होती है.
ये भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस पर लगी चिप में क्या जानकारी भरी होती है, इस वजह से है बेहद जरूरी