Recession In US: अमेरिका में 2022 के आखिर तक मंदी आ सकती है जो कि 2023 के आखिर तक जारी रह सकती है. मंदी के आने के चलते अमेरिकी इंडेक्स S&P 500 में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकता है. ये भविष्यवाणी है अर्थशास्त्री और रौबिनी मैक्रो एसोसिएट्स नौरियल रौबिनी (Nouriel Roubini) का जिन्होंने 2008 के पाइनैंशियल क्राइसिस की भविष्यवाणी की थी. रौबिनी के मुताबिक अमेरिका में आने वाले मंदी बहुत लंबा खींचने के साथ वीभत्स रह सकता है.
Nouriel Roubini ने कहा कि अगर हल्की मंदी भी होती है तो S&P 500 में 30 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है. और ज्यादा हालात खराब हुए तो 40 तक इंडेक्स गिर सकता है. Nouriel Roubini ने 2007-08 के दौरान हाउसिंग बबल क्रैश की बात कही थी जिसके बाद उन्हें डॉक्टर डूम कहा जाने लगा. उन्होंने कहा कि ब्याज दरों के बढ़ने के बाद कर्ज चुकाना महंगा हो जाएगा. कई इंस्टीट्यूशन, हाउसहोल्ड्स, बैंक, शैडो बैंक और देश दिवालिया हो सकते हैं.
Nouriel Roubini ने चेतवानी दी थी कि दुनिया भर में ज्यादा कर्ज के चलते स्टॉक्स की पिटाई हो सकती है. उन्होंने कहा कि 2 फीसदी महंगाई दर का लक्ष्य हासिल करना फेडरल रिजर्व के लिए असंभव है. उन्होंने नवंबर और दिसंबर में भी फेडरल रिजर्व द्वारा 50 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरों में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की है. जिसके बाद फेड रेट 4 से 4.25 फीसदी हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि महंगाई में बढ़ोतरी खासतौर से वेतन बढ़ोतरी और सर्विसेज सेक्टर के चलते फेडरल रिजर्व के पास ब्याज दरें बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा. रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन जीरो कोविड टोलरेंस पॉलिसी के चलते कीमतें बढ़ेंगी और विकास दर घटेगा. उनका मानना है कि मंदी के बावजूद कोई फिस्कल स्टीमुलस सरकारें देंगी इसके आसार बेहद कम है. क्योंकि ऐसा करने पर महंगाई और बढ़ेगी. उनका मानना है कि 2023 तक ये मंदी जारी रह सकती है.
ये भी पढ़ें
Rupee Fall Impact: रुपये की गिरावट का आम आदमी पर होगा बड़ा असर, जानें क्या महंगा होने के हैं आसार