DreamFolks Services IPO: ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज (DreamFolks Services) के आईपीओ की लिस्टिंग शानदार रही है. 326 रुपये के प्राइस बैंड के सामने ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज का शेयर एनएसई पर 508 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है यानी पूरे 56 फीसदी के प्रीमियम के साथ कंपनी के शेयर की लिस्टिंग हुई है.
लिस्टिंग रेट में हरेक शेयर पर 182 रुपये का फायदा
ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज के आईपीओ में मिले प्राइस यानी 326 रुपये के सामने शेयर की लिस्टिंग 508 रुपये पर हुई है. इसका सीधा अर्थ है कि हरेक शेयर पर निवेशकों को 182 रुपये का फायदा मिला है. इस जबरदस्त लिस्टिंग के बाद शेयर में 10 लाख शेयरों में ट्रेडिंग शुरुआती दौर में देखी जा रही है.
कैसा रहा ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज के शेयरों में शुरुआती कारोबार
ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज का शेयर लिस्ट होते ही शुरुआत में 550 रुपये के पास पहुंचा था जिससे इस शेयर में ओपनिंग मिनटों में ही 65 फीसदी का प्रीमियम मिल रहा है. ग्रे मार्केट में ही आईपीओ 30 से 40 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था जिससे अंदाजा हो गया था कि आईपीओ की आज होने वाली लिस्टिंग बेहतरीन रहेगी और ऐसा ही हुआ.
कितना था आईपीओ का प्राइस बैंड
DreamFolks Services का आईपीओ 24 अगस्त से 26 अगस्त 2022 तक खुला था. कंपनी ने 308 से 326 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी की आईपीओ के जरिए बाजार से 562 करोड़ रुपये जुटाने की थी. ये पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल था.
आईपीओ को कैसा मिला था रिस्पॉन्स
DreamFolks Services के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था और ये आखिरी दिन तक 57 गुना (56.68 गुना) सब्सक्राइब हुआ था. जिसमें संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया कोटा 70.53 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 37.66 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा 43.66 गुना भरा. कंपनी ने आईपीओ में आवेदन के लिए 94,83,302 शेयर जारी किए थे जिसके लिए 53,74,97,212 शेयर के लिए आवेदन मिला है. आपको बता दें कंपनी ने एंकर निवेशकों से 253 करोड़ रुपये जुटाये हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार बढ़त पर खुला, निफ्टी 17700 के पार, सेंसेक्स 59300 के पास खुला