IPO Watch: ड्रीमफोक्स सर्विसेज का आईपीओ 24 अगस्त को खुलेगा, देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट सेवा एग्रीगेटर है कंपनी
Dreamfolks Services IPO: ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) 24 अगस्त को खुलेगा. आईपीओ दस्तावेज के मुताबिक तीन दिवसीय सार्वजनिक निर्गम 26 अगस्त को बंद होगा.
Dreamfolks Services IPO: हवाई यात्रियों के लिए एक उन्नत हवाई अड्डे के अनुभव की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ड्रीमफोक्स सर्विसेज अब शेयर बाजार में कदम रखने वाली है. कंपनी का आईपीओ 24 अगस्त से 26 अगस्त तक खुलेगा.
जानें आईपीओ की खास बातें
एयरपोर्ट सेवा एग्रीगेटर मंच ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) 24 अगस्त को खुलेगा. आईपीओ दस्तावेज के मुताबिक तीन दिवसीय सार्वजनिक निर्गम 26 अगस्त को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली 23 अगस्त को खुलेगी. आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स द्वारा बिक्री पेशकश यानी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) पर आधारित है. प्रवर्तक लिबर्टा पीटर कलात, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव द्वारा 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी.
क्यों है ड्रीमफोक्स सर्विसेज को शानदार कारोबार की उम्मीद
अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के जरिए ड्रीमफोक्स सर्विसेज भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म बनी हुई है. गौरतलब है कि इस सेगमेंट के बड़ी तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि भारत में नए-नए शहरों में और एयरपोर्ट खोलने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट सर्विस वित्त वर्ष 2030 तक करीब 5385 करोड़ रुपये की ग्रोथ रजिस्टर कर सकती हैं. वहीं साल 2040 तक एयरपोर्ट लाउंज की संख्या बढ़कर 295 तक पहुंच सकती है.
कंपनी के बारे में जानें
ड्रीमफोक्स सर्विसेज कंज्यूमर्स को एयरपोर्ट रिलेटेड सर्विसेज जैसे लाउंज, फूड एंड ब्रेवरेजेस, स्पा, मीट एंड असिस्ट एयरपोर्ट ट्रांसफर, ट्रांजिट होटल्स और सोने के कमरों का एक्सेस के साथ बैगेज ट्रांसफर सर्विसेज मुहैया कराती है. वित्त वर्ष 2020 में इसका वित्तीय राजस्व 367.04 करोड़ रुपये पर आ गया है जो कि साल 2017 के दौरान 98.7 करोड़ रुपये पर था. इसके आधार पर इसमें 55 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है.
ये भी पढ़ें