DreamFolks Services IPO: एक सितंबर को DreamFolks Services आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस और GMP
DreamFolks Services IPO: DreamFolks Services का आईपीओ कुल 56 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है जिसमें संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया कोटा 70.53 गुना, रिटेल निवेशकों का कोटा 43.66 गुना भरा है.
DreamFolks Services IPO: एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म DreamFolks Services के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रेस्पांस मिला है. आईपीओ को लेकर संस्थागत और रिटेल निवेशकों में भारी उत्साह देखा गया. DreamFolks Services का आईपीओ कुल 56.68 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. एक सितंबर, 2022 को निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट किये जाने की उम्मीद है.
आइए आपको बताते हैं आप कैसे शेयर्स का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं-
BSE वेबसाइट के जरिए करें चेक
BSE की वेबसाइट (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) पर जाना होगा.
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Status of Issue Application पेज ओपन होगा.
इस पेज पर आपको इक्विटी ऑप्शन पर सलेक्ट करना होगा.
अब आपको कंपनी का नाम सलेक्ट (DreamFolks Services) करना होगा.
इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर एंटर करें.
अब पैन कार्ड कि डिटेल्स फिल करें.
इसके बाद में I am not a robot बॉक्स पर क्लिक करके वेरीफाई करें.
अब आपको दिख जाएगा कि आपको शेयर्स मिले हैं या नहीं.
रजिस्ट्रार वेबसाइट के जरिए करें चेक
इसके अलावा आप रजिस्ट्रार कंपनी के जरिए भी चेक कर सकते हैं. DreamFolks Services की रजिस्ट्रार कंपनी Link Intime India Private Limited है. तो आप इसके ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करके इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं. आपको इस लिंक https://www.linkintime.co.in/IPO/public-issues.html पर क्लिक करना है. इस लिंक पर करने के बाद ड्रॉपबॉक्स में उस IPO का नाम सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद में आईपीओ का एप्लीकेशन नंबर, क्लाइंट आईडी या फिर पैन नंबर फिल करके अपना स्टेटस देख सकते हैं.
आईपीओ को शानदार रेस्पांस
DreamFolks Services का आईपीओ कुल 56 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है जिसमें संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया कोटा 70.53 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 37.66 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा 43.66 गुना भर चुका है. कंपनी ने आईपीओ में आवेदन के लिए 94,83,302 शेयर जारी किए थे जिसके लिए 53,74,97,212 शेयर के लिए आवेदन मिला है. आपको बता दें कंपनी ने एंकर निवेशकों से 253 करोड़ रुपये जुटाये हैं. DreamFolks Services का आईपीओ 24 अगस्त से 26 अगस्त 2022 तक खुला था. कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 562 करोड़ रुपये जुटाये हैं और 308 से 326 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया था. माना जा रहा है कि शेयर की 6 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग हो सकती है.
कितना चल रहा GMP
ग्रे मार्केट में DreamFolks Services का आईपीओ 85 से 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानि शेयर के स्टॉक एक्सचेंज पर 410 से 415 रुपये के करीब लिस्टिंग की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें